India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: अब चलती फिरती बस में होगा कोविड19 टेस्ट

देश में कोविड19 संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है तथा महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित है। अब मुंबई में चलता फिरता कोविड19 टेस्टिंग सेंटर लाया गया है, एक बस में इस टेस्टिंग सेंटर को स्थापित किया गया है।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

जावा मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी क्लासिक लेजेंड की एक सहायक कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान यह नया उपाय लाया है। कृष्णा डायग्नोस्टिक भारत की पहली कोविड19 टेस्टिंग बस तैयार किया है ताकि अधिक से अधिक टेस्टिंग की जा सके।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

इस बस वाली टेस्टिंग फैसिलिटी को आईआईटी अल्युमनाई कौंसिल, बीएमसी तथा कृष्णा डायग्नोस्टिक तीनों ने मिलकर बनाया है। इस बस को मुंबई में शुरू किया गया है तथा अनुमान है कि यह शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर कोरोना वायरस के संदेह वाले लोगों की टेस्टिंग की जायेगी।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

इस बस में ओन बोर्ड जेनेटिक टेस्टिंग, एआई आधारित टेलीरेडियोलोजी तथा आरटी-पीसीआर कलेक्शन का काम किया जाएगा। इसके निर्माताओं का कहना है कि यह बस कोरोना वायरस टेस्टिंग की खर्च को 80 प्रतिशत तक कम करेगी।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

इसके साथ ही आगामी 100 दिन में टेस्टिंग क्षमता 100 गुना बढ़ाने वाली है। वर्तमान में यह बस प्रति घंटे सिर्फ 10 - 15 टेस्ट सेम्पल लेनेमें सक्षम है तथा हर एक सेम्पल कलेक्शन के बाद इसे डिसइंफेक्ट किया जाता है। यह घनी आबादी वाले एरिया में आसानी से स्क्रीन करने में मदद करेगी।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

इससे कम से कम खर्च में अधिक से अधिक टेस्टिंग करने वाली है। देश में मानसून जल्द ही आने वाला है तथा उस बात को ध्यान में रखते हुए यह अनोखा आईडिया लाया गया है, अब यह बस राज्य व शहर के जगह जगह पर जाकर आसानी से सेम्प्ल ले सकेगी।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

वर्तमान में इस बस की मदद से कोरोना वारियर्स जैसे पुलिस, सेनिटाईजेशन कर्मचारी तथा जरुरी सेवा प्रदाता लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। क्षमता बढ़ने के साथ ही इसका उपयोग आम लोगों के लिए भी किया जाएगा।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

देश भर में यह अपनी तरह का अनोखा टेस्टिंग लैब है, इस वजह से इस तक पहुंच भी आसान है। वर्तमान में महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए इस तरह के ही और नए कदम उठाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक टेस्टिंग की जा सके।

India's First Mobile COVID-19 Testing Facility: बस मुंबई कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी जानकारी

मुंबई में ही ड्राइव इन टेस्टिंग फैसिलिटी भी शुरू कर दी गयी है। इसके तहत आप कार में बैठे हुए ही अपना सेम्पल दे सकते है, इसके लिए आपको और कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा मुंबई के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी ला दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's First Mobile COVID-19 Testing Facility.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X