कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोरोना वायरस की कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस खतरनाक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक 1.83 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

भारत में भी यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21,700 पहुंच चुकी है। वहींं इस वायरस से मरने वालों की संख्या भारत में 686 पर पहुंच गई है। सरकार द्वारा इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

लॉकडाउन होने के बाद भी बहुत से लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल आते हैं। ऐसे पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद ही लोगों को समझाने का बीड़ा उठाया और अपनी स्कॉर्पियो कार में लोगों को समझाने निकली थीं।

इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें वो अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठकर राजधानी कलकत्ता में माइक से अनाउंस करके लोगों को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने की सलाह दे रही हैं। यह वीडियो कलकत्ता की प्रसिद्ध जगह पार्क सर्कस का बताया जा रहा है।

कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ममता बनर्जी अनाउंसमेंट के दौरान लोगों को यह संदेश दे रही थीं कि "मैं सभी भाई-बहनों से निवेदन करती हूं कि वो लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहें क्योंकि यही एक तरीका है जिससे इस खतरनाक वायरस को रोका जा सकता है।"

कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी कार ऊपर लगे पब्लिक अनाउंसमेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं। अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में ममता बनर्जी कलकत्ता के कई इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए गई थीं।

कोरोना वायरसः महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठ लोगों को जागरूक करने निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

आपको बता दें कि उन्होंने कलकत्ता के पार्क सर्कस, टोप्सिआ और राजाबाजार इलाकों के अलावा कुछ अन्य इलाकों का दौरा किया और वहां पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी। बता दें कि कोरोना वायरस देश के कई राज्यों में खतरनाक तरीके से फैल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Covid-19 lockdown West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Mahindra Scorpio details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 23, 2020, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X