Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। कोरोना संक्रम को रोकने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे कई दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। लोगों से वाहन चलाते समय भी मास्क पहनने की अपील की जा रही है। हालांकि, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सभी नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क पहने भर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोग पकड़े जाने पर सारा इल्जाम पुलिस पर मढ़ देते हैं और उनपर अत्याचार करने का आरोप लगाते हैं।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बिना मास्क लगाए कार में सफर कर रहे कपल पर ट्रैफिक पुलिस चालान करती है जिसे बाद पति और पत्नी दोनों सड़क पर बवाल करना शुरू कर देते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य किया गया है।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

कोरोना संक्रमण से बचाव को सके, इसलिए कार में भी सफर करने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है। नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने का प्रावधान किया है। इसके अलावा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर कोरोना फैलाने का मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही वाहन को चेकिंग के दौरान रुकवाया जिसके अंदर बैठे कपल ने मास्क नहीं पहना था। पुलिस ने पूछताछ के बाद चालान करने की बात कही। इतने में कार के अंदर बैठी महिला आग बबूला हो गई और पुलिस से बदतमीजी करने लगी।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

महिला ने धौंस देते हुए कहा कि उसके पिता भी पुलिस में है और वो चालान नहीं भरेगी, पुलिस को जो करना है वो कर ले। सूत्रों के मुताबिक कपल के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क। महिला ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे और कहा की कोई कोरोना नहीं है, ये केवल लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

दिल्ली पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर उनकी मदद से कपल को दरियागंज थाने ले आई। दोनों आरोपियों पर धारा 188 के और 51 बी के तहत केस दर्ज किया गया साथ ही उनका चालान भी काटा गया। दोनों की पहचान पंकज दत्ता और आभा यादव के रूप में हुई है।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

बता दें कि 7 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने कार को 'पब्लिक प्लेस' बताया था और कहा था कि कोई व्यक्ति प्राइवेट कार में अकेले जा रहा हो, तब भी उसे मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 25462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई है।

Delhi Couple Misbehaved With Police: कार में बिना मास्क पहने घूम रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो करने लगे बवाल

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 8 लाख 53 हजार 460 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 12121 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20159 लोग ठीक हुए, जबकि कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गई है।

Image Courtesy: ANI News

Most Read Articles

Hindi
English summary
Couple in Delhi misbehaves with police when stopped for not wearing mask video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X