तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

वैसे तो बच्चे बहुत ही प्यारे होते हैं, उनकी प्यारी हरकतें लोगों के चहरे पर मुस्कुराहट ले आती है और वो उन्हें प्यार किए बिना रह नहीं पाते हैं। लेकिन कभी-कभी यही बच्चे कुछ ऐसी हरकतें भी कर देते हैं, जिनकी वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

ऐसा ही एक मामला चीन के गुइलिन शहर में सामने आया जहां एक 3 तीन साल की बच्ची के माता-पिता को उसकी वजह से करीब 29 हजार डॉलर यानि करीब 22 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल एक कपल अपनी बच्ची के साथ ऑडी के शोरूम में गया था।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

जहां उस कपल ने अपनी तीन साल की बच्ची को शोरूम में छोड़ दिया और खुद कारों के बारे में जानकारी लेने के लिए शोरूम में घूमने लगे। वहीं उनकी बच्ची खुद ही शोरूम के टूर पर निकल पड़ी। माता-पिता के लगा कि वह बच्ची शानदार कारों को देख कर खुश हो रही है और उन्होंने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

लेकिन माता-पिता इस बात से अंजान थे कि वह छोटी सी बच्ची अपने हाथ में एक छोटा पत्थर लेकर शोरूम में घूम रही थी। पूरे शोरूम में टहलते हुए उस छोटी बच्ची ने ऑडी की ब्रांड न्यू कारों की बॉडी पर उस पत्थर को चलाना शुरू कर दिया।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

उसके माता-पिता के लिए सबसे हैरानी की बात यह रही है कि उस बच्ची ने शोरूम में मौजूद करीब 10 कारों पर उस पत्थर से स्क्रैच लगाया और उन्हें काफी डैमेज भी किया, लेकिन इस बीच किसी का भी उस बच्ची पर ध्यान नहीं गया था।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बच्ची के माता-पिता के पास इस घटना के बारे में कुछ भी कहने के लिए नहीं था। इसके बाद पूरी घटना की जानकारी शोरूम के मालिक को हुई तो उसने बच्ची के माता-पिता से 2 लाख युआन यानी करीब 29 हजार डॉलर का मुआवजा मांगा।

तीन साल की बच्ची ने 10 नई ऑडी कारों पर लगाया स्क्रैच, शोरूम ने मां-बाप से मांगे 22 लाख रुपये

यह जानकर कि बच्ची के माता-पिता इस मुआवजे भुगतान नहीं कर सकते, उन्होंने समझौते को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद डीलरशिप मालिक ने मुआवजे की रकम पाने के लिए कानून का सहारा लिया है। इस मामने को कोर्ट में पेश किया गया है।

Source: Sinchew Daily

Most Read Articles

Hindi
English summary
Couple Asked For 29 Thousand Dollar After Their 3 Year Old Girl Scratches 10 Brand New Audi Cars Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X