कोरोना कार से अब तेलंगाना में फैला रहे जागरुकता, जाने कितनी है रफ़्तार

देश में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके अपनाए जा रहे है, अब तेलंगाना में लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना कार तैयार किया गया है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

तेलंगाना के सुधा कार म्यूजियम के कन्याबोइना सुधाकर ने कोरोना कार को डिजाईन किया है। इसकी मदद से वह राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना चाहते है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

कोरोना कार के डिज़ाइनर सुधाकर ने कहा कि पुलिस आदि सहित कोई भी सरकारी एजेंसी इसमें दिलचस्पी दिखाते है तो वह इस कार का उपयोग जनता तक जागरूकता फैलाने के लिए करना चाहते है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

उन्होंने बताया कि इस कार में 100 सीसी का इंजन लगाया गया है। इसमें छह पहिये लगाये गए है तथा सिर्फ एक सीट है। इस कोरोना कार में फाइबर बॉडी का उपयोग किया गया है तथा यह कार 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

इस कोरोना कार को हरे रंग में र्रखा गया है तथा कोरोना वायरस जैसा डिजाईन गया है ताकि इससे लोग भी डर सके। इसके साथ ही सुधाकर ने अपने म्यूजियम ऐसी तरह की कार को डिस्प्ले किया है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

उनके डिजाईन किये गए इन कारों में हैंडबैग कार, जूता कार, हेलमेट कार, कैमरा कार, टॉयलेट कार, कंडोम कार, बर्गर कार सहित कई ऐसे ही अनोखे मॉडल शामिल है। इन कारों को वहां जाकर देखा जा सकता है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

इसके साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी डबल डेकर बस का निर्माण किया है जो कि छोटे बाइक के साथ शामिल हो गयी है। वे अलग अलग समय पर लोगो को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार को डिजाईन का निर्माण करते है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

उन्होंने बताया कि 'अलग अलग समय पर अलग अलग चीजों के लिए मैंने सोसायटी को वापस देने के लिए इन कारों का निर्माण किया है। वर्तमान में लोगों को यह समझाना बहुत जरुरी है कि इस समय घर में रहना तथा सुरक्षित रहना जरुरी है और कोरोना कार यह काम करता है।'

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

सुधा कार की बात करें तो वे अलग अलग समय के लिए नए कार का निर्माण करते है, उन्होंने महिला दिवस के दिन हैण्डबैग आकार का कार बनाया था जिसमें 6 सीसी का छोटा इंजन का उपयोग किया गया था।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

वहीं बाल दिवस के दिन उन्होंने पेन, पेन्सिल व शार्पनर पर आधारित कार का निर्माण किया था, साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड एड्स डे के दिन कंडोम के आकार का कार बनाया था. इस तरह से वे लगातार लोगों को नए व अनोखे तरीके से जागरूक करते है।

कोरोना कार तेलंगाना जागरुकता डिजाईन जानकारी

देश में कई तरह से लोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है। हाल ही में कई राज्यों की पुलिस ने कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों को समझाने का काम किया है ताकि वे घर से बाहर ना निकलने।

Image Courtesy: Wiki Commons/Rameshng

Most Read Articles

Hindi
English summary
corona car’ to spread awareness in Telangana.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X