फ्यूल की बढ़ती कीमतों से आम लोग नहीं होंगे प्रभावित, बीजेपी के मंत्री ने दिया बचकाना बयान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर देश भर में लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है लेकिन इस अवसर पर कुछ मंत्री बचकाने बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में बिहार में मंत्री व बीजेपी नेता नारायण प्रसाद ने कहा कि आम लोग बस से सफर करते हैं, सिर्फ कुछ ही लोग प्राइवेट वाहन से सफर करते हैं।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

देश में कई शहरों में पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपये का आकड़ा पहली बार पार कर लिया है जिस वजह से अब कई चीजों के दाम बढ़ने लग गये हैं। इस पर प्रधान मंत्री ने जहां पिछली सरकारों को दोषी ठहराया है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि फ्यूल की कीमत सरकार के हाथों में नहीं है।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

लेकिन इस मौके पर बिहार के बीजेपी नेता ने कहा कि आम लोग अधिकतर सफर करने के लिए बस का उपयोग करते हैं। सिर्फ कुछ ही नागरिक प्राइवेट वाहनों का उपयोग करते हैं। इस वजह बढ़ती फ्यूल कीमतें आम लोगों को प्रभावित नहीं करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे आम लोग नहीं बल्कि नेता परेशान हो गये हैं।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

बतातें चले कि कुछ दिन पहले तक लगातार फ्यूल की कीमतें बढ़ रही थी, दो दिन की रूकावट के बाद फिर से फ्यूल की कीमतें बढ़ने लग गयी है और वर्तमान में अधिकतर मुख्य शहरों में 90 रुपये/लीटर के पार हो गयी है। जो कि लगातार बढ़े ही जा रही है और जल्द ही सैकड़ें का आकड़ा छु सकती है।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

23 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.97 रुपये/लीटर रही है। बात करें बीजेपी नेता के इस बयान की तो उन्होंने आगे कहा कि लोगों को महंगाई की आदत है और आने वाले दिनों में उन्हें इसकी आदत पड़ जायेगी। फ्यूल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश भर धरने-प्रदर्शन भी दिए जा रहे हैं।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

इस पर पेट्रोलियाम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का कहना है कि खाड़ी देश उत्पादन कम कर रहे हैं जिस वजह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ्यूल आयात की जरूरत का सिर्फ 80 प्रतिशत मिल रहा है, इस वजह से डिमांड व सप्लाई में समन्वय नहीं बन पा रहा है।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का असर अब दिखने लगा है। हाल ही में मुंबई में ऑटो टैक्सी वालों ने प्रति किमी चार्ज को 3 रुपये बढ़ाया है, वहीं देश भर में सामानों की कीमत लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में अब सरकार किस तरह से आम लोगों को राहत देती है, यह देखना होगा।

Petrol-Diesel Price Hike: आम लोग करते है बस से सफर, बीजेपी के मंत्री नें फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर दिया बचकाना बयान

नेपाल में भारत की तुलना में पेट्रोल 22 रुपये तक सस्ता है और नेपाल के साथ सीमा साझा करने वाले लोग अब ईंधन की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए एक नया तरीका अपना रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर नेपाल से भारत में पेट्रोल की तस्करी शुरू कर दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Common people travel in bus, will get used to rising fuel prices, Says Bihar BJP Minister. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 8:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X