वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

सड़कों पर आये दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन कुछ हादसे ऐसे भी होत हैं जो आपके जेहन को हिला के रख देते हैं। कभी कभी बेजुबां जानवरों के कुछ ऐसा होता है जो शायद ही किसी ने सोचा हो।

सड़कों पर आये दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन कुछ हादसे ऐसे भी होते हैं जो आपके जेहन को हिला के रख देते हैं। कभी कभी बेजुबां जानवरों के साथ कुछ ऐसा होता है जो शायद ही किसी ने सोचा हो। सड़कों के फैलते जाल और बढ़ती गाड़ियों की कतार के बीच जानवरों की दुनिया संकुचित सी होती जा रही है। ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है जहां पर देर रात सड़क पर फर्राटा भर रही टोयोटा कोरोला सिडान कार की टक्कर एक ऊँट से होती है और वो ऊँट कार में बुरी तरह फंस जाता है।

वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

हालांकि ये मामला पिछले महीने का है लेकिन उस रात रेगिस्तान के बीच खुली सड़क पर जो हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, ये हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार टोयोटा कोरोला कार बिकानेर हाइवे पर दौड रही थी। उसी वक्त सड़क पर अचानक से एक ऊँट आ गया। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता और वो ब्रेक अप्लाई करता उससे पहले कार और ऊँट की जोरदार टक्कर हो चुकी थी।

वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

टक्कर इतनी तेज थी कि, कार का विंडशिल्ड तोड़ते हुए ऊँट का अगला हिस्सा कार में घुस गया और कार लुढ़कती हुई एक ढ़लान पर जा रूकी। थोड़ी देर के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, उसे गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

लेकिन इस बीच ऊँट उसी कार में फंसा रहा। लगभग 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ऊँट को भी किसी तरह कार से बाहर निकाला जा सका। इस पूरे रेश्क्यू आॅपरेशन के दौरान ऊँट की दिल दहला देने वाली चीखें किसी को भी हैरान कर देंगी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से कार के कुछ हिस्से को काटकर ऊँट को उससे बाहर निकाला जा सका।

वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

कुछ लोगों ने बताया कि, ऊँट जब कार में फंसा था उस वक्त वो बाहर निकलने की जी तोड़ कोशिश कर रहा था। लेकिन उसका शरीर कार में बुरी तरह फंस गया था। ऊँट का पिछला हिस्सा कार के स्टीयरिंग व्हील में फंसा था और उसकी गर्दन सनरूफ से बाहर निकली थी। ये मंजर इतना भयावह था कि कोई भी पहले ऊँट को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। चूकिं ऊँट का शरीर बड़ा और भारी था इसलिए उसे बाहर निकालने में लोगों को खासी मुश्किलें हुईं।

वीडियो में देखिये जब टोयोटा कोरोला में घंटों फंसा रहा ऊँट

बताया जा रहा है कि, जब ऊँट को बाहर निकाला गया तो उस वक्त वो बुरी तरह जख्मी हो चुका था। उसका शरीर कई जगह से कटा था और तेजी से खून बह रहा था। बहरहाल, प्रशासन द्वारा तत्काल ऊँट को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि, भारत में लगभग 80 प्रतिशत ऊँट अकेले राजस्थान में ही पाये जाते हैं, इन्हें रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है। लेकिन हाल के दिनों में इनकी संख्या में तेजी से कमी देखी जा रही है।

यदि, आप भी ऐसे इलाकों में यात्रा करते हैं जहां पर जानवरों का आवागमन होता है। उन रास्तों पर अपने वाहन की रफ्तार धीमें रखें। क्योंकि जानवर रात के वक्त अपने ठिकाने की तलाश में इधर उधर भागते हैं और रात में गाड़ी के हेडलाइट के रोशनी में वो और भी ज्यादा घबरा जाते हैं। ऐसी दशा में जानवर सड़क पार करने की कोशिश करते हैं जिससे हादसे होने की संभावना प्रबल हो जाती है। तेज रफ्तार में किसी भी जानवर से हुई टक्कर जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए ऐसे रास्तों पर अपनी रफ्तार पर पूरा नियंत्रण रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A camel was hit by a speeding Toyota Corolla car and ended up stuck inside the vehicle for 4 full hours. The camel flew into the car, shattering the windshield and getting trapped inside. In the video, the terrified animal writhes around with its head sticking out of the sun roof.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X