लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर जैसी सुपर कार को पाने की ख्वाहिश हर किसी में होती है, लेकिन हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। कुछ लोगों चाहत, जुनून में बदल जाती है और वो कुछ ऐसा कर जाते है कि मिसाल बन जाती है।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

एरी, कोलोराडो में रहने वाले एक पिता और बेटे ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने असल आकार की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी की मॉडल कार बनाई है। कार को बनाने के बाद से ही दोनों इंटरनेट पर छा गए।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

स्टर्लिंग बैकस और उनके 12 साल के बेटे जेंडर पिछले दो साल से अपने ही गैराज में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी का मॉडल बना रहे थे। इनका ये मॉडल न सिर्फ दिखने में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी जैसा है, बल्कि यह चलता भी है।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

इस मॉडल में एक जोड़ी टर्बोचार्ज के साथ साल 2003 की शेवरलेट कॉरवेट का 5.7 लीटर का जीएम एएस1 इंजन लगा हुआ है जो इस लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी के मॉडल को पॉवर देता है।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

सेन्ट अगाटा बोलोग्नेस स्थित लेम्बोर्गिनी मुख्यालय के अधिकारियों को जब बैकस परिवार की लेम्बोर्गिनी को लेकर दीवानगी के बारे में जानकारी मिली, तो कंपनी ने स्टर्लिंग और जेंडर को बेहतरीन एवेंटाडोर मॉडल बनाने के लिए ईनाम दिया।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

पिता और बेटे दोनों ही लेम्बोर्गिनी के साल 2019 क्रिसमस वीडियो के स्टार बन गए, जिसमें उस कहानी दिखाया गया है कि कैसे कंपनी ने स्टर्लिंग बैकस से संपर्क किया और उन्हें ऐसा प्रस्ताव दिया कि वो उसे मना नहीं कर पाए थे।

स्टर्लिंग के बेटे को चकित करने के लिए क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही लेम्बोर्गिनी की एक टीम देर रात उनके घर पहुंची और उनके एवेंटाडोर एसवी मॉडल की जगह एक असली एवेंटाडोर एस रोडस्टर खड़ी कर दी थी।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

लेम्बोर्गिनी ने उनके जुनून को देखते हुए एक काले रंग की एवेंटाडोर एस रोडस्टर दो हफ्तों के लिए बैकस परिवार को दी है। बैकस परिवार लंबे समय से लेम्बोर्गिनी की कारों का बहुत बड़ा प्रशंसक है।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

इस बारे में लेम्बोर्गिनी की मुख्य संचार एवं विपणन अधिकारी, कातिया बस्सी ने कहा कि "कंपनी किसी भी तरह की जालसाजी के खिलाफ है, लेकिन जुनून से भरी एक सच्ची कहानी को हम दिखाने से पीछे नहीं हटते है।"

उन्होंने कहा कि "इसी लिए हमने क्रिसमस 2019 वीडियो के लिए स्टर्लिंग और जेंडर के प्रोजेक्ट को चुना है।" लेम्बोर्गिनी के आधिकारिक वीडियो के अलावा स्टर्लिंग बैकस ने एक व्लॉग में बताया है कि यह सब कैसे हुआ और अभी एवेंटोडोर के मॉडल में कितना काम बाकी है।

लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का असल मॉडल बनाया पिता-बेटे ने, कंपनी ने दिया ये तोहफा

ड्राइवस्पार्क के विचार

लेम्बोर्गिनी, सुपर कार बनाने वाली कंपनियों में से एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। लेकिन क्रिसमस पर अपने प्रशंसकों को ऐसा तोहफा देना एक बड़ी बात है। वहीं स्टर्लिंग बैकस और उनके बेटे जेंडर बैकस का लेम्बोर्गिनी को लेकर जुनून काबिले तारीफ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Christmas gift lamborghini gives aventador s roadster to father and son here is why Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 26, 2019, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X