चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

अब तक चीन की कार निर्माता कंपनियां कई कारों और मोटरसाइकिल्स की कॉपी बना चुकी हैं। ऐसे में अगर किसी वाहन की नई कॉपी सामने आती है, तो ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। चीन की एक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने अब भारतीय बाजार में बेची जाने वाली Ford EcoSport की नकल की है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

हालांकि कंपनी ने इस नकल को एक Electric Car के तौर पर पेश किया है और कंपनी ने इसे Yuan Pro नाम से पेश किया है। इसे लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने के लिए बनाया गया है, क्योंकि Yuan Pro एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा किफायती है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

बता दें कि BYD अपनी डिजाइन लैंग्वेज भाषा को 'Dragon Face 3.0' के नाम से इस्तेमाल करती है। दिलचस्प बात यह है कि Ford खुद अपने पेट्रोल इंजन को ड्रैगन कहती है। Yuan Pro Electric Car का साइड प्रोफाइल और पिछला हिस्सा हूबहू Ford EcoSport जैसा ही है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

इसमें वही स्लोपिंग स्टांस और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील लगाया गया है। इसका फ्रंट प्रोफाइल भी काफी हद तक एक जैसा ही है, लेकिन हेडलाइट डिजाइन और ग्रिल के मामले में थोड़ा सा अंतर देखने को मिलता है। इलेक्ट्रिक होने के कारण इसमें फ्रंट ग्रिल नहीं है। हालांकि इसके अन्य प्रोफाइल में Ford EcoSport के कई एलिमेंट हैं।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

Yuan Pro Electric Car का इंटीरियर EcoSport से थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें ज्यादा आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। EcoSport की तुलना में मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

इसके साथ ही अपहोल्स्ट्री और केबिन को अब हल्के रंग में फिनिश किया गया है। स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स का डिजाइन भी अलग है। ऐसे में इंटीरियर के मामले में Yuan Pro निश्चित रूप से EcoSport से बेहतर दिखती है। Yuan Pro, Ford EcoSport की तुलना में ज्यादा लंबी और लंबे व्हीलबेस के साथ आती है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

इसकी लंबाई 4.37 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2,535 मिमी है। इसका मतलब है कि इस SUV में सवारों के लिए बेहतर केबिन स्पेस मिलता है। इसमें सबसे बड़ा अंतर इसका पावरट्रेन है। BYD ने Yuan Pro को तीन वैरिएंट और 2 बैटरी क्षमता के साथ पेश किया है। बेस वेरिएंट में 38.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है।

चीन की कार कंपनी ने बनाई Ford EcoSport की नकल, लेकिन यह है एक Electric SUV

यह बैटरी पैक लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं दूसरे बैटरी पैक की क्षमता 50.1 kWh है और यह 400 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 136 बीएचपी की पावर और 210 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese car company makes clone of ford ecosport in electric avatar details
Story first published: Monday, September 27, 2021, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X