Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

हमने अक्सर देखा है कि चीन के कई कार निर्माता कंपनियां दुनिया भर की कई कंपनियों के वाहन की कॉपी करते हैं तथा खुलेआम चीन के बाजार में बेचते हैं। समय-समय पर कई प्रसिद्ध सेडान, एसयूवी, हैचबैक तथा ट्रक के कॉपी करके लाते देखा गया है। अब फिर से एक कंपनी ने ऐसा कारनामा किया है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

चीन में जल्द ही 26 सिंतबर से बीजिंग मोटर शो होने वाले हैं उस दौरान फोटोन मोटर अपनी डा जिंग जून वाहन को लाने वाली है जिसका मतलब बिग जनरल होता है। जैसे ही इसकी तस्वीरें इन्टरनेट पर आई तो नेटीजनों ने पाया कि इसकी डिजाईन फोर्ड की एफ-150 ट्रक से बेहद मिलती है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

फिर क्या था, लोग इसके डिजाईन को मिलाने लगे और दोनों की तस्वीरों से समान चीजें निकालने लगे। इससे पता चला कि यह बिग जनरल का आकार भी फोर्ड के ट्रक जितना ही है, इसके साथ सामने की हेड लाइट व साइड प्रोफाइल भी मैच खाती है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

लोग दोनों के बीच समानता ढूँढने के साथ फोर्ड कंपनी को भी कहने लगे कि चीन की इस कंपनी पर कानूनी कार्यवाही किया जाएँ। हालांकि फोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस चीनी कंपनी की कार कॉपी करने को लेकर बदनामी हो रही है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

हालांकि मेकैनिकल तौर पर चीन की यह ट्रक फोर्ड के सामने नहीं टिकती है। जहां फोर्ड एफ-150 में 3.5 लीटर वी6 इंजन लगाया गया है वहीं चीनी ट्रक में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन तथा 2.0 लीटर डीजल व 2.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

आधिकारिक तौर पर इसे पेश किये जाने पर सबकी निगाह बनी रहेगी तथा इसके बाद कुछ एक्शन देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि फोटोन इस ट्रक को ऑस्ट्रेलिया में भी उतार सकती है जहाँ वे पहले से मौजूद है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

फोर्ड के ट्रक कई देशों में बहुत ही प्रचलित है और अपने दमदार बॉडी और इंजन के लिए जानी जाती है। ऐसे में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस चीनी कंपनी ने इस डिजाईन पर भी अपना हाथ साफ कर दिया है ताकि बिक्री अच्छी हो।

Chinese Car Copy: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

भारत में इस तरह की ट्रक का कोई चलन नहीं है जिस वजह से कई कंपनियां भारत में ऐसे मॉडल नहीं उतारती है। बात करें चीनी कॉपी कार की तो कई कंपनियों ने भारत की कार कंपनियों के कई मॉडल को भी कॉपी किया है जिसमें टाटा नेक्सन भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Foton Big General Chinese Car Copy. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 25, 2020, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X