ऑटो रिक्शा को कोरोना वायरस की थीम पर किया तैयार, लोगों को कर रहे है जागरूक

देश में कोरोना लॉकडाउन अब एक महीने से भी अधिक हो गया है तथा सरकार व पुलिस लोगों को जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रही है, ऐसे में कुछ लोग भी पुलिस की जागरूकता फैलाने में मदद कर रहे है। हाल ही में चेन्नई के एक व्यक्ति ने इसके लिए एक अनोखा रास्ता निकाला है।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

पिछले महीने चेन्नई के पुलिस वालों के कोरोना हेलमेंट बहुत ही चर्चा में रहे थे, इसके बाद पूरे देश भर में यह तरिका अपनाया गया था। अब शहर के एक कलाकार ने एक ऑटो रिक्शा को ही कोरोना वायरस जैसा बनाने की कोशिश की है।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

हाल ही में इंटरनेट में इसकी तस्वीरें सामने आई है तथा पूरे सोशल मीडिया पर छा गयी है। शहर के लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस वायरस शक्ल वाले ऑटो को शहर भर में घुमाया जा रहा है।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

ऑटो रिक्शा के डिजाईन के बारें में कलाकार ने कहा कि "इसके पीछे की सोच यह है कि जो लोग मास्क नहीं पहनते है उनके बीच जागरूकता पैदा करना है। अगर वह मास्क नहीं पहनते है तो उन्हें फाइन देना पड़ेगा।" सरकार ने पब्लिक जगह पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

बतातें चले कि तमिल नाडु में कोरोना वायरस के केस 1600 से भी अधिक हो गये है, ऐसे में लोगो को घर से बाहर ना निकलने की लगातार चेतावनी दी जा रही है। इस कलाकार ने इससे पहले भी जागरूकता के लिए कई चीज बना चुके है।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

कोरोना रिक्शा की बात करें तो इसके लिए बोतल का इस्तेमाल किया गया है और मॉडिफाई किया गया है। इसे हेलमेट की तरह ही डरावना लुक दिया गया है ताकि लोगों के बीच डर और जागरुकता बनी रहे।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

हाल ही में एक व्यक्ति ने कोरोना कार का निर्माण किया था तथा उसे शहर में घुमाकर जागुरुक्ता फैला रहे थे। कई शहर में अब पुलिस नए नए तरीके से लोगों को समझाईश दे रही है, कुछ समय पहले तो एक पुलिस वाले ने यमराज का ही रूप धारण कर लिया था।

ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस थीम पर तैयार चेन्नई जानकारी

वर्तमान में देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है तथा इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसका फैसला जल्द ही होना है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है, ऐसे में यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Artist Transforms Chennai Autorickshaw Into Coronavirus Structure To Help Raise Awareness।Read in Hindi।
Story first published: Friday, April 24, 2020, 10:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X