Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

Coronavirus की दूसरी लहर अभी भी देशभर में अपना कहर बरपा रही है, हालांकि संक्रमण की दर पहले से काफी हद तक कम हो गई है, लेकिन फिर भी देश भर में रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए कई Corona वॉरियर्स सामने आए हैं।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

हाल ही में चेन्नई शहर में रहने वाले एक कलाकार ने Corona Vaccination के फायदों के बारे में बताने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। इस कलाकार ने लोगों को Vaccination के लिए प्रस्ताहित करने के लिए एक ऑटो रिक्शा पर Covid -19 टीकों का चित्रण किया है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

जानकारी के अनुसार यह मॉडल आर्ट फर्म - आर्ट किंगडम के संस्थापक बी. गौतम ने तैयार किया है। बता दें कि इस आर्ट मॉडल को बेकार पाइप, पुरानी प्लास्टिक की बोतलों और प्लाईवुड जैसी अन्य बेकार सामग्री से डिजाइन तैयार किया गया है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

इस ऑटो रिक्शा मॉडल को ऊपर से नीचे तक लाइट ब्लू कलर में रंगा गया है और इसमें सभी तरफ से सीरिंज और वैक्सीन शीशियों की बड़ी प्रतिकृतियां बनाई गईं हैं। Covid -19 टीकों के महत्व को समझाने के लिए ऑटो की छत पर के Vaccine की शीशी जैसी आकृति बनाई गई है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

एक अन्य छोटी Vaccine की शीशी जैसी आकृति इस ऑटो रिक्शा की हेडलाइट के ऊपर भी देखी जा सकती है। इसके अलावा ऑटो रिक्शा के दोनों साइड में एक-एक बड़ी सीरिंज जैसी आकृति को लगाया गया है। खास बात यह है कि बी. गौतम ने इस पहल के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग किया है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

गौतम ने इस बारे में कहा कि "मैंने पहली बार ऑटो का डिजाइन दो महीने पहले निगम के सामने पेश किया और उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। ऑटो पर पूरे डिजाइन को बनाने के लिए लगभग दस दिन का समय लगा।" बता दें कि जिस ऑटो रिक्शा पर इस आकृति को बनाया गया है, वह एक अन्य ऑटो ड्राइवर की है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

इस ऑटो रिक्शा का नाम 'Vaccine Auto' रखा गया है और इसका इस्तेमाल 15 जोनों में लोगों को Vaccination के लिए प्रोत्साहित करने में इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात यह है कि इस पहल को अब तक चेन्नई की जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Chennai के कलाकार ने ऑटो रिक्शा को बनाया ‘Vaccine Auto’, टीकाकरण के लिए कर रहा प्रोत्साहित

गौतम का कहना है कि "ऑटो नुक्कड़ और किनारों में पहुंच सकता है, जहां जनता के पास मीडिया की जानकारी तक नहीं पहुंचती है और जिनको Vaccination को लेकर संदेह है, उनको प्रोत्साहित कर सकता है। लोग ऑटो की रंगीन कलाकृति और टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को देख रहे हैं।"

Image Courtesy: B Gowtham

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chennai Artist Convert Auto Rickshaw Into Covid Vaccine Auto Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 28, 2021, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X