Chandigarh Student Made Bike From Scrap: कबाड़ से बनाई बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किमी

भारतीय लोगों में जुगाड़ से कुछ भी बनाने की अजीब क्षमता होती है। कार हो या बाइक, भारतीय अपनी काबिलियत से इन्हे बेहतर बनाने के लिए जाने जाते हैं। हमे भाव में अपनी जरूरत को पूरा करने की महारत हासिल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ के एक 10वीं क्लास के लड़के के बारे में जिसने कबाड़ में पड़ी बाइक के पुर्जों का इस्तेमाल कर अपने लिए एक चलाने लायक बाइक बना ली है।

Chandigarh Student Made Bike From Scrap: कबाड़ से बनाई बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किमी

इस लड़के का नाम गौरव है और वह पुरानी चीजों से नई चीजें बनाने का शौक रखता है। बाइक में लगा कोई भी चीज नया नहीं है, लेकिन यह बाइक एक साधारण बाइक के जैसा ही काम करता है।

बाइक का डिजाइन थोड़ा अजीब है लेकिन यह बाइक पूरी तरह काम कर रही है। बाइक में आगे पीछे सस्पेंशन भी लगाया गया है। साथ ही इसमें हेडलाइट, टेल लाइट और एक फ्यूल टैंक भी है।

Chandigarh Student Made Bike From Scrap: कबाड़ से बनाई बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किमी

बाइक के फ्यूल टैंक में काफी कम तेल भरा जा सकता है लेकिन बाइक की माइलेज इतनी है कि एक बार निकलने पर इसमें दोबारा तेल भरने की जरूरत नहीं पड़ती।

Chandigarh Student Made Bike From Scrap: कबाड़ से बनाई बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किमी

गौरव का कहना है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमेट्री तक चल सकती है। उसने बताया कि उसने बाइक का निर्माण तीन साल पहले शुरू किया था। उस समय उसने इस बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया था।

Chandigarh Student Made Bike From Scrap: कबाड़ से बनाई बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 80 किमी

लेकिन इलेक्ट्रिक मोटर में काफी कम पॉवर होने के कारण उसने इसे बदलकर पेट्रोल इंजन लगा दिया। अब यह बाइक रस्ते पर सरपट दौड़ती है। गौरव ने बताया कि वह एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक बनाना चाहता है जो साधारण बाइक जैसी चल सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chandigarh student made bike from scrap runs 80 Kms in a litre. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 14, 2020, 20:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X