CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 30 जून तक रहेगी मान्य

कोरोना महामारी से हो रही असुविधाओं को देखते हुए दिग्गज टायर कंपनी सीएट टायर्स (Ceat Tyres) ने भारत में अपने सभी टायरों की वारंटी को 3 महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी द्वारा निरंतर लॉकडाउन के बीच ग्राहकों को अपना सपोर्ट व्यक्त करने के लिए निर्णय लिया गया है। वारंटी एक्सटेंशन उन टायर्स के लिए है जिनकी वारंटी 1 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 के बीच समाप्त हो रही है। अतिरिक्त 3 महीने के लिए वारंटी एक्सटेंशन को डेट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग से माना जाएगा।

CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 31 जून तक रहेगी मान्य

CEAT टायर्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अर्नब बैनर्जी ने कहा, "हमने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। हम सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक इन कोशिशों के दौरान वारंटी का लाभ प्राप्त करना जारी रखें।" टायर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि इसके देशव्यापी डीलरशिप अपने सभी ग्राहकों को मुफ्त और विस्तारित वारंटी के लाभों पर पारित करेंगे।

CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 31 जून तक रहेगी मान्य

सीएट टायर ने भारत में पहली बार लेबल्ड कार टायर की रेंज पेश की है। कंपनी द्वारा इन टायर्स को उतारने का मकसद ग्राहकों को आवश्यकता अनुसार सही टायर उपलब्ध करवाना है। कंपनी ने टायर को अलग-अलग परफॉर्मेंस रेटिंग के तहत पेश किया है। इस रेंज में दो टायर रेंज पेश किये गए हैं जिसमे ईंधन की बचत करने वाले फ्यूलस्मार्ट और सिक्यूराड्राइव टायर शामिल हैं।

CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 31 जून तक रहेगी मान्य

टायर खरीदने वाले ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार सही टायर का चुनाव कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि इन टायर रेंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया गया है। टायर को कई मानकों के अनुसार रेटिंग भी दी गई है।

CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 31 जून तक रहेगी मान्य

टायर की रेटिंग कुछ मानकों पर आधारित है जिसमे सड़क पर पकड़, गीले सड़क पर चलने की क्षमता, आवाज, ड्राइव कम्फर्ट आदि के अनुसार रेटिंग दी गई है।

CEAT Tyres की वारंटी 3 महीने के लिए बढ़ी, अब 31 जून तक रहेगी मान्य

कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक, बुलेट और हिमालयन के लिए भी टायर का निर्माण कर रही है। सीएट ने हाल ही में पंक्चर फ्री टायरों की विशेष रेंज को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये टायर पंक्चर होने की स्थिति में हवा के दबाव को कम होने से बचाएंगे जिससे बाइक का संतुलन बना रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ceat tyres extends warranty period for three months. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X