कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

लोग अपनी गाड़ी को औरों से अलग दिखाने के लिए कई तरह के उपाय करते रहते हैं। कभी गाड़ी की पिछली खिड़की पर भड़काऊ स्टीकर लगाया जाता है तो कभी नंबर प्लेट से छेड़छाड़ भी की जाती है। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसी ही कार के मालिक पर नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने के आरोप में जुर्माना लगाया और नंबर प्लेट को ठीक करवाया।

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के इस शख्स ने अपनी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर 4141 को बदलकर ऐसा करवा दिया था कि वह देखने में 'पापा' शब्द जैसा लग रहा था। दरअसल पुलिस को इसकी शिकायत एक ट्विटर हैंडल से मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार का नंबर ट्रैक किया और कार मालिक का पता लगाया।

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

कार के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने कार मालिक पर जुर्माना लगाया उसके बाद नंबर प्लेट को भी ठीक करवाया। उत्तराखंड पुलिस ने कार के उस नंबर प्लेट की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें पहले और बाद के नंबर प्लेट को दिखाया गया है।

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो साझा करते हुए, उत्तराखंड पुलिस ने लिखा, "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी की प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई ना जाने, की ऐसी थाली पर होता है चालान (पापा कहते हैं कि मेरा बेटा प्रसिद्ध होगा, वह नंबर प्लेट पर 'पापा' लिखवाएगा, लेकिन कोई नहीं जानता कि ऐसी प्लेटों पर जुर्माना लगाया जाता है।"

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

विभाग ने बताया कि, "एक ट्वीट के माध्यम से शिकायत प्राप्त करने के बाद, उत्तराखंड पुलिस ने वाहन मालिक को यातायात कार्यालय में बुलाया, नंबर प्लेट बदल दी, और मालिक पर जुर्माना लगाया।"

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

पुलिस विभाग द्वारा साझा की गई तस्वीर को नेटिजन्स से काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग ट्वीट पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, साथ ही इस तरह की और नंबर प्लेट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिनपर तरह-तरह की बातें लिखी हुई हैं। एक यूजर ने सुझाव दिया, "शहर में ऐसे नंबर प्लेट के साथ कई वाहन चल रहे हैं। भविष्य में इन चीजों को रोकने के लिए सक्रिय उपाय किए जाने चाहिए।"

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

आपको बता दें कि मोटर वाहन कानून में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं। नियमों के तहत, नंबर प्लेट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना या तय किये गए लिखावट को बदलना अपराध की श्रेणी में आता है।

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

दोपहिया और हल्के मोटर वाहनों जैसे कार और जीप के लिए सफेद रंग के प्लेट पर काले रंग में नंबर लिखा होना चाहिए। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की लाइसेंस प्लेट पर पीले रंग के प्लेट पर काळा रंग में नंबर लिखवाना अनिवार्य है। नंबर प्लेट पर फैंसी लेटरिंग, चित्र और कला की अनुमति नहीं है।

कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने किया चालान

मोटर वाहन अधिनियम लाइसेंस प्लेटों के आकार की भी जानकारी देता है। दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 200x100 मिमी, हल्के मोटर वाहनों/यात्री कारों के लिए 340x200 मिमी और मध्यम/ भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए 500x120 मिमी के नंबर प्लेट को मान्यता दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car with papa number plate challaned in uttarakhand details
Story first published: Thursday, July 14, 2022, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X