पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

कार को अब पानी से धोना सच में महंगा पड़ सकता है। इंदौर नगर निगम अब जल्द ही शहर में कार को पानी से धोकर पानी का दुर्पयोग करने पर 25 हजार रुपयें तक जुर्माना ठोंकने की तैयारी कर रहा है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

शहर में पानी के संरक्षण हेतु नगर निगम जल्द ही किसी भी तरह के पानी की बर्बादी होने पर जुर्माना लगाने वाला है जिसमें कार, बाइक को पानी से धोने, टंकी से पानी अधिक होकर गिरने, निर्माण आदि भी शामिल है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

कार, बाइक को पानी से धोते हुए पकड़े जाने पर पहली बार में 100 रुपयें का जुर्माना लगाया जाएग तथा हर बार इसे 500 रुपयें बैढाया जाएगा, जब तक जुर्माना 25 हजार रुपयें ना पहुंच जाए, इसके बाद भी नियम का पालन नहीं करने पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

इसके लिए हर जोन में एक कर्मचारी तैनात करने की बात कहीं गयी है, खासतौर पर सुबह के समय यह तैनात किये जाएंगे तथा किसी भी तरह से पानी की बर्बादी होते देख ऐसा करने वालों पर मौके पर ही चालान लगाएंगे।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

हाल ही में चेन्नई में पानी की कमी के चलते रॉयल एनफील्ड ने ड्राई वॉश तकनीक का उपयोग करना शुरू किया था। इस तकनीक की मदद से वाहन को धोने के लिए पानी की बिल्कुल भी जरुरत नहीं पड़ती है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

देखा गया है कि लोग अक्सर वाहनों को धोने के लिए जरुरत से अधिक पानी का उपयोग करते है, जो कि पानी की पूर्ण रूप से बर्बादी है। कई शहरों में सूखे की हालत को देखते हुए शहर में ऐसा कदम उठाया जा रहा है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

कार या बाइक को पानी से धोने पर सैकड़ो लीटर पानी की बर्बादी होती है, इसे रोकने के लिए ड्राई वॉश तकनीक लाया गया है। जिससे पानी की एक बूंद का उपयोग किये बिना ही वाहन को धोया जा सकता है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

बतातें चले कि ड्राई वाश तकनीक ना सिर्फ पानी की बचत करता है बल्कि वाहन की सफाई की गुणवत्ता को बेहतर करता है व इसमें लगने वाले समय की भी बचत करता है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

इसे तकनीक को वाहन को पानी से धोने के बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। वर्तमान में इसे रॉयल एनफील्ड द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है।

पानी से कार धोने पर लग सकता है 25 हजार रुपयें का जुर्माना, जानिये किस जगह लागू हुआ यह नियम

ड्राइवस्पार्क के विचार

पानी के संरक्षण के लिए पानी से कार व बाइक को धोना बंद करना बहुत ही जरुरी है। नागरिकों को भी इस कदम को बढ़ावा देना चाहिए और आगे आकर इसमें हाथ बटाना चाहिए। वाहन को धोने के लिए वैकल्पिक उपायों का उपयोग करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indore Municipal Corporation can soon slap penalty of up to Rs 25,000 for Wasting water washing car. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 28, 2019, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X