पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

देश में कार चोरी अब एक बड़ा संकट बन चुका है तथा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आम लोग अपने लाखों-करोड़ो की कार को यूं ही गंवा दे रहे हैं तथा यह कार उन्हने वापस भी नहीं मिल रही है। हाल ही में लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो कार चोरी किया करते थे।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

पुलिस का कहना है कि इनसे अब तक कुल 11 करोड़ रुपये के वाहन रिकवर किये जा चुके हैं। पुलिस ने बीते 21 जून को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनसे 50 वाहन रिकवर किये गये थे, अब पुलिस ने 62 वाहन और रिकवर किये हैं तथा कुल संख्या 112 हो गयी है।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

लखनऊ पुलिस ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार चोरी का खुलासा है, इसके साथ पुलिस ने दावा किया है कि अब तक इस गैंग द्वारा 2000 से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं। चोरी किये गये वाहन की जानकारी छुपाने के लिए यह चोर एक्सीडेंट हुए वाहनों के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

इंजन नंबर व चेसिस नंबर जैसे प्रमुख जानकारी चुराने के बाद यह लोग चोरी हुयी कार की जानकारी से बदल देते थे। यह गैंग खराब हुए व टोटल लॉस के रूप में चिन्हित किये गये वाहनों को खरीद लेते थे। इनके रजिस्ट्रेशन जानकारी चोरी हुए कार से बदल लेते थे।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

उसके बाद इन कारों को चमका कर दूसरे राज्य के ग्राहकों को बेच दिया करते थे। यह गैंग लग्जरी वाहनों जैसे बीएमडब्ल्यू व हाई डिमांड वाली कारों जैसे टोयोटा इनोवा फोर्च्युनर व इनोवा क्रिस्टा की चोरी करते थे, इसके साथ ही कई मास सेगमेंट वाली कारें मौजूद है।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

वर्तमान में जांच जारी है तथा इस गैंग के अन्य सदस्यों की पकड़ जारी है।इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति विनोद शर्मा, श्वेता गुप्ता गैंग का भी मेंबर है जो कि एमबीए डिग्री धारी व पूर्व बैंक क्लर्क द्वारा चलाया जा रहा था।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

यह कार चोरी करके विदेश भाग जाते थे तथा बैंकाक जैसी जगह में घुमा करते थे। इनकी थाईलैंड ट्रिप की कई तस्वीरें भी मिली है, यहां जाकर यह लोग चोरी की कार से मिले पैसे को उड़ाते थे। इनमें से अभी भी कई सदस्य की खोज जारी है तथा पुलिस का कहना है कि वह भी जल्द ही पकड़े जायेंगे।

Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered: पकड़े गये देश के सबसे बड़े कार चोर, अब तक पार कर चुके हैं 2000 कार

गाड़ी के साथ छेड़छाड़ कर उसकी पहचान को बदलना चोरों का आम तरीका है। इससे पुलिस द्वारा कार को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। कार चोरी के कई गिरोह चोरी की गई कारों के पुर्जों को अलग कर बेच देते हैं।

कार को चोरी से बचाने के लिए आज कई नई तरह के तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज कल कारों में इमोबिलाइजर लगा होता है जिससे कार को डुप्लीकेट चाबी से खोलना नामुमकिन होता है। कार में जीपीएस ट्रैकर भी लगाया जा सकता है जिससे कार चोरी होने पर उसकी लोकेशन की जानकारी कार को ट्रैक करने में मदद करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Stolen Cars Worth Rs 11 Crore Recovered. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 24, 2020, 18:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X