रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

कार को चलाने से लेकर उसके रखरखाव तक कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। अगर आप कार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप उसके सभी फीचर्स और उपकरणों के इस्तेमाल को अच्छी तरह से जानें। कार के रखरखाव में कई जाने वाली जरा सी भी चूक किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार रिपेयरिंग के समय की गई एक छोटी चूक ने एक व्यक्ति की जान को खतरे में डाल दिया।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

कार ने मारी मकैनिक को टक्कर

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी दिल दहलाने वाला है। इसमें कार की रिपेयरिंग करते समय हुए हुई दुर्घटना को साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो उन लोगों के लिए सीख है जो कार रिपेयर करते समय लापरवाही बरतते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भूरे रंग की कार मकैनिक (Car Mechanic) के गैराज में खड़ी है। वह कार के बोनट को उठाता है और उसे ठीक करना शुरू कर देता है। वह कई बार कार के अंदर जाता है और बाहर आता है।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

इसके बाद वह कार के सामने खड़ा होकर इंजन को ठीक करने लगता है। इतने में कार अचानक आगे बढ़ जाती है और मकैनिक को धकेलते हुए सामने के शटर के टकरा जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस घटना में मकैनिक को सर में गंभीर चोट लगी है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि मकैनिक का सर कार के बम्पर और शटर के बीच फंस जाता है। हालांकि, मकैनिक अभी किस हालत में है इसकी जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

ट्विटर पर साझा किये गए इस वीडियो को अबतक 7.5 लाख से ज्यादा लोगो देख चुके हैं। ट्विटर यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि ये एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Transmission) वाली कार है जो रिपेयरिंग के दौरान अपने आप चालू हो गई और आगे बढ़ गई।

हालांकि, कई लोगों का यह भी कहना है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार बिना एक्सेलरेटर दबाए आगे बढ़ ही नहीं सकती। लोगों का कहना है कि अगर कार ड्राइव मोड या रिवर्स मोड में भी हो तब भी बिना एक्सेलरेटर दबाए वह आगे नहीं बढ़ेगी।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह कार ऑटोमैटिक नहीं बल्कि मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार थी जो कि पहले या दूसरे गियर पर इनगेज थी। मकैनिक कार को रिपेयर करते समय उसमें हैंडब्रेके लगाना भूल गया था जिसके वजह से कार अपने आप आगे बढ़ गई।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

कार रिपेयर करते समय इन बातों का रखें ख्याल

कार में कई तरह के ऑटोमैटिक सिस्टम होते हैं जिनके खराब होने पर उनसे प्रतिक्रिया ठीक से नहीं मिलती। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कार की खुद से मरम्मत कर रहे हैं तो अधिक सावधान रहें। कार रिपेयर करते समय हमेशा यह सुनिश्चित करें कि कार का इंजन बंद रहे। इस बात का भी ध्यान रखें कि कार का गियर इनगेज न हो और वह हमेशा न्यूट्रल में रहे।

रिपेयरिंग के वक्त कार अपने आप हो गई स्टार्ट, मकैनिक को मारी टक्कर; जानें इससे बचने के उपाय

इसके अलावा, आप जब भी कार की मरम्मत करें या उसे कहीं पार्क करें तो हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना न भूलें। अगर आप कार किसी ऐसी जगह पार्क करते हैं जो समतल नहीं है तो आपको हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी कार पार्किंग के समय नहीं लुढ़केगी। कई लोग पार्किंग के समय हैंड ब्रेक के जगह गियर को इनगेज कर देते हैं जो न केवल कार के गियरबॉक्स के लिए खराब है बल्कि इससे आपकी ड्राइविंग की आदत भी बिगड़ती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car smashed mechanic while repairing know how to avoid details
Story first published: Thursday, September 15, 2022, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X