Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन इस स्वर्ग में रहने वाले लोग आज भी अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से यहां स्थिति में तेजी से सुधार आने लगा है और साथ ही यहां रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिल रही हैं।

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

इसी क्रम में यहां रहने वाली महिलाओं को ड्राइविंग के लिए प्रेरित करने के लिए एक कार रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली का आयोजन एक एनजीओ द्वारा श्रीनगर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया गया था, जिसमें महिला ड्राइवरों से अपनी ड्राइविंग का हुनर दिखाया।

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

इस रैली में शेख सबा नाम की एक प्रतिभागी ने इसके बारे में कहा कि "रैली का आयोजन पुरुषों द्वारा महिला ड्राइवरों का सम्मान करने के लिए और महिलाओं को ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है।"

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

इस बारे में सबा ने कहा कि "इस रैली का मकसद इस मिथक को तोड़ना है कि महिलाएं सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर नहीं होती हैं। लोग कहते हैं कि महिलाएं अच्छी तरह से गाड़ी नहीं चला पाती हैं। लेकिन अगर हम घर, कार्यालय चला सकते हैं तो हम वाहन क्यों नहीं चला सकते?"

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

उन्होंने कहा कि "यह रैली यही दिखाने का एक जरिया है कि महिलाएं पुरुषों की तरह ही एक बेहतर कार चालक हो सकती हैं।" एक अन्य प्रतिभागी डॉ. शर्मिल ने कहा कि "आम जनता में जागरूकता पैदा करना महत्वपूर्ण है और यह रैली इसलिए आयोजित की गई है।"

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

डॉ. शर्मिल ने कहा कि "इन रैलियों को नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। जनता के बीच जागरूकता पैदा करना महत्वपूर्ण है। यह रैली महिला चालकों को भी प्रोत्साहित करेगी। यह महिला सशक्तीकरण का एक अच्छा स्रोत हो सकती है। इस तरह की रैली पहली बार आयोजित की गई है।"

Car Rally For Women In Kashmir: कश्मीर में पहली बार हुई महिलाओं की कार रैली, मिलेगा प्रोत्साहन

महिलाओं के लिए इस कार रैली का आयोजन सैयद सिब्तेन कादरी ने किया था। इस रैली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "महिला चालक पुरुष चालकों की तुलना में कम दुर्घटनाओं में शामिल होती हैं। हमें महिलाओं को और अधिक ड्राइविंग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Rally Organized For Women Drivers In Kashmir To Encourage Them Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 3, 2020, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X