शानदार तस्‍वीरें•पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

By Ashwani

पुरानी और बेकार चीजें भी किस प्रकार से आपके काम आ सकती हैं इसका आंकलन करना भी अपने आप में एक हुनर होता है। ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिन्‍हें बेकार सोचकर फेक देते हैं लेकिन यदि आप गौर करें तो उन बेकार चीजों से भी आप बहुत कुछ उपयोगी बना सकते हैं।

मसलन आपकी पुरानी कार, या फिर कार के पुराने स्‍पेयर पार्ट्स जो कि अब आपके प्रयोग में नहीं है लेकिन वो भी किसी न किसी माध्‍यम से आपके लिये उपयोगी साबित हो सकती है। जैसे कि आप इन चीजों से अपने घर को भी सजा सकते हैं।

तो आइये आज हम आपको अपने ऑफ बीट सेक्‍शन में कुछ ऐसी तस्‍वीरों को दिखाते हैं, जिन्‍हे देखकर आप निश्‍चय ही हैरान हो जायेंगे कि, पुरानी कारों और स्‍पेयर पार्ट्स से ऐसे भी घर को सजाया जा सकता है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और तस्‍वीरों में देखें, शायद आपके पास भी हो कुछ ऐसा जिससे आप अपने घर को सजा सकें और दोस्‍तों की तारीफ बटोरें-

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ये सोफा कार के एलॉय व्‍हील से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसे खास और स्‍पोर्टी लुक देने के लिये कार सीट का भी प्रयोग किया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पुरानी कार के फ्रंट बोनट से एलसीडी स्‍टैंड/रैक बनाया गया है। ये न केवल उपयोगी है बल्कि आपके कमरे में घुसते ही हर किसी की नजर पहले इसी चीज पर पड़ेगी।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ऑफिस टेबल ऑन व्‍हील्‍स, ये एक बहुउपयोगी प्रयोग है। जी हां, बोनट को बड़े ही आकर्षक तरीके से ऑफिस टेबल के रूप में परिवर्तित किया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ये पुराने टॉयरों को काट कर एक मेज के उपर लगाया गया है। इससे आपको कवॅर लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पूल और कार लवॅर के लिये बेहद ही आकर्षक पूल टेबल। पुरानी कार का इससे अनूठा उपयोग और क्‍या हो सकता है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

कार कम बेड, आप देख सकते हैं कि किस प्रकार पुरानी मर्सडीज बेंज को एक बेड का आकार दिया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ग्‍लॉस ऑन इंजन, इस समय बाजार में इस प्रकार के ग्‍लॉस का खुब चलन है। ये कार कार का इंजन है जिसे नीचे स्‍टैंड के तौर पर प्रयोग किया गया है। ये उपयोगी भी है और खूबसुरत भी।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

हैंगिंग बेड, पुरानी कार के बॉडी को तार के सहारे सीलिंग से बांधा गया है और इसे एक झुले का रूप दिया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

फौक्‍सवेगन विंटेज बोनट फ्रेम, आकर्षक रंग और शानदार लाईटिंग के जरीये आप अपने घर के एक कोने को भी रौशन कर सकते हैं।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

इस कार के बोनट में आकर्षक लाइटिंग के जरीये सजाया गया है। जो कि आप के घर में एक मेज पर रखी जा सकती है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ग्‍लॉस ऑन व्‍हील्‍स, एक और अनूठा प्रयोग। टॉयर को एलॉय व्‍हील के साथ ही अटैच कर के उसके उपर ग्‍लास लगाया गया है। ये एक बेहद ही शानदार मेज का रूप ले चुकी है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ग्लास को कार के दोनो साईड डोर के साथ लगाया गया है। ये भी आपके लिये एक बेहतरी ऑफिस टेबल बन सकती है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

ट्रैक्‍टर बोनट को मेज के रूप में सजाया गया है। आप ऐसे पुराने ट्रैक्‍टर बोनट बड़े ही आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

बाइक के स्‍पार्क प्‍लग को आप की हैंगर के रूप में भी बना सकते हैं। शायद आपके पास बहुत सारी स्‍पार्क प्‍लग पड़ी होंगी।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पिस्‍टन हेड को आप एक आकर्षक गमले का रूप भी दे सकते हैं और घर के किसी साईड में बड़े ही खुबसूरती से सजा सकते हैं।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

एक और कार कम बेड, हालांकि इसे सजाने के लिये आपको थोड़े पैसे और काफी मेहनत दोनों खर्च करनी पड़ेगी।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

कार का बूट स्‍पेश, जिसे आप अभी तक सामान ढोने के लिये प्रयोग करते आये हैं वो आपके लिये एक आरामदेह सोफा भी बन सकती है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पुरानी कार के बोनट पर प्‍लाईवूड से ये मेज बनाया गया है, जो कि काफी आसान और उपयोगी दोनो है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

गियर लीवर, का इससे बेहतर प्रयोग और कुछ नहीं हो सकता है। बड़े ही सलीके से पुरानी गियर लीवर को घड़ी का रूप दिया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

यहां भी पुरानी कार को आकर्षक रंगो से सजाकर खुबसूरत बेड बनाया गया है। इस आर्ट में कलॅर काम्‍बीनेशन का खूब ध्‍यान रखा गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पुरानी कार का हूड स्‍पेश को एक शाही सोफे का रूप दिया गया है। इसमें से इंजन और अन्‍य पार्ट्स को निकालकर जगह बनाई गई है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

इंजन पार्ट और हेडलाईट से तैयार की गई आकर्षक टेबल लैम्‍प।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

पुराने स्‍पार्क प्‍लग में थोड़ा से वेल्डिंग वर्क करके एक शानदार शो पीस तैयार किया गया है।

पुराने कार पार्ट्स से सजाइये घर

कार के बोनट से तैयार बेहतरीन सोफा ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Do you ever think to use your old car part for decoration. Here we are showing through pictures, how to you can use old car parts for home decoration.
Story first published: Monday, September 7, 2015, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X