दिल्ली में इस कार को चलाने पर कट गया 20,000 रुपये का चालान, कार मालिक ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के चलने पर अस्थायी रोक लगा दी थी। प्रतिबंध अवधि के दौरान पुराने वाहन चलाने वाले कई यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। हाल ही में दिल्ली में बीएस-3 कार चलाते हुए पकड़े जाने पर एक कार मालिक पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। कार मालिक ने चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद यह खूब वायरल हो रहा है।

'ट्रेवल यारी बाय एमएस' नाम के एक इंस्टाग्राम चैनल पर यूजर ने एक वीडियो अपलोड कर बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में बीएस-3 टोयोटा कोरोला अल्टिस चला रहा था। उसने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि दिल्ली सरकार ने बीएस-3 वाहनों पर बैन लगा दिया गया है। वीडियो में उसने ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान को भी दिखाया जो कि 20,000 रुपये का है।

Driving BS-3 Car In Delhi Fine

वीडियो में यूजर ने बताया कि दिल्ली में बीएस-3 वाहन प्रतिबंधित हैं और अगर आप ऐसे वाहन चला रहे हैं तो आपका भी चालान कट सकता है। इस वीडियो को अबतक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में साझा की है। कुछ यूजर्स का कहना है कि एक रजिस्टर्ड बीएस-3 वाहन चलाने पर सरकार द्वारा इतना जुर्माना लगाना ठीक नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे अस्थायी प्रतिबंधों से प्रदूषण तो रुकता नहीं लेकिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एक और इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि अमेरिका जैसे देशों में विंटेज कार भी बिना किसी प्रतिबंध के चलाए जा सकते हैं, लेकिन भारत में एमिशन नियमों के चलते इन कारों को चलाना प्रतिबंधित हैं।

Driving BS-3 Car In Delhi Fine

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर 10 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक बीएस-3 वाहनों को चलाने पर बैन लगा दिया था।

पिछले साल भी दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान पुराने मॉडल के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था और दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2022 में इन्हीं प्रतिबंधों के चलते 5,000 से अधिक कारों का चालान किया था।

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता औसत के कहीं अधिक खराब दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को देखें तो 201 और 300 के बीच एक एक्यूआई को "खराब", 301 और 400 को "बहुत खराब" और 401 और 500 को "गंभीर" माना जाता है। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई पिछले सप्ताह गंभीर श्रेणी में रहा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car owner fined rs 20000 for driving bs 3 toyota car in delhi ncr details
Story first published: Monday, January 16, 2023, 13:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X