कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके में आज जब एक ट्रैफिक पुलिस ने एक कार चालक को चेकिंग के लिए रोकने को कहा तो कार चालक ने उसे बोनट पर घसीट दिया। पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गया। कार चालक इतने में नहीं रुका और पुलिसकर्मी को बोनट पर चढ़ाए ही कार चलाना शुरू कर दिया। सड़क पर कुछ बाइक चालकों द्वारा कारको रोके जाने पर पुलिस को बचाया जा सका।

कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

दरअसल, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक को बिना मास्क लगाए कार चलाते देखा तो उसे कार रोकने को कहा था। इसपर कार चालक ने पुलिस से बचने के लिए कार को तेज कर दिया जिससे पुलिसकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया। हालांकि, कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसी स्थिति में कार चलते रहा।

कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार चालक पुलिस को बोनट पर चढ़ाए तब तक कार चलता रहा जब तक कुछ बाइक चालकों ने कार का रास्ता सामने से नहीं रोका।

एक रिपोर्ट के अनुसार कार को रोके जाने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर जांच के दौरान भागने और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है। इस घटनाक्रम में पुलिसकर्मी के पैर में चोटें आई हैं।

कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

पिम्परी-चिंचवड़ पुलिस के अनुसार घटना के दौरान उक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था। वह मास्क नहीं पहने लोगों की जांच कर रहा था। पिंपरी चिंचवड पुलिस स्टेशन में कार चालक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को घायल करने का मामला भी दर्ज किया गया है।

कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट 1988 की धारा 307, 353, 323, 279, 24(a) और 177 के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए कार चालक का नाम युवराज हनुवते (49) बताया गया है।

कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर पुलिस को घसीटा, कैमरे में कैद हुई वीडियो

वाहन जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस के मदद नहीं करना दंडनीय अपराध है। जांच के दौरान भागने या पुलिस को कोई नुकसान पहुंचाने पर क्रिमिनल एक्ट के तहत करवाई भी हो सकती है। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए मोटर वाहन एक्ट 2019 (संशोधित) में कड़े नियम बनाए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car driver dragged traffic police on car bonnet during checking in Pune. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 6, 2020, 15:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X