पुलिस ने कार डीलर्स को कहा, ग्राहकों को कार में जीपीएस लगाने की दें सलाह

देश भर में कार चोरी की घटना लगातार बढ़ते जा रही है, हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ था। लॉकडाउन में सुने सड़क पाकर कार चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है, ऐसे में इसे रोकने के लिए कई राज्यों की पुलिस लगातार नए कदम उठा रही है।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

हाल ही में त्रिची पुलिस ने शहर में कार चोरी रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। शहर की पुलिस ने कार डीलर्स को कहा है कि वह ग्राहकों को कार में जीपीएस लगाने की सलाह दें, ताकि वाहन चोरी की घटना होने पर आसानी से उन्हें ट्रैक किया जा सके या घटना को रोका जा सके।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

बीते शनिवार को शहर की पुलिस ने करीब 16 कार डीलर्स की मीटिंग लेकर कहा है कि कार खरीदी के समय वह ग्राहकों को कार में जीपीएस लगाने की समझाईश दें, क्योकि वह ग्राहकों से सीधे संपर्क में रहतें हैं, ऐसे में उन्हें जल्दी व आसानी से समझा सकते हैं।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

पुलिस ने उन्हें ग्राहकों को जीपीएस का महत्व को बतानें को कहा और बताया कि कैसे कार चोरी के सिर्फ कुछ घंटों के भीतर ही कार को ट्रैक किया जा सकता है। इसके साथ ही कई मामलें में घटना को भी रोका जा सकता है, इस वजह से यह कार के लिए बहुत ही महत्वूर्ण उपकरण हो जाता है।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

इस पर शहर के डीसीपी ने बताया कि कैसे चोरी हुई कारों को रिकवर करना एक चैलेंज बन चुका है। वहीं जहां जीपीएस कारों में अब स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में आने लगा है। जीपीएस डायरेक्शन बताने के साथ साथ कार की लोकेशन को भी पिनपॉइंट करके बताता है।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

पुलिस ने ऑटोमोबाइल शोरूम के एजेंट के रोल पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि कार में जीपीएस लगावाने की प्रक्रिया में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बतातें चले कि जीपीएस डिवाइस करीब 5000 रुपये की कीमत में आती है जिससे लाखों की कार चोरी को रोका जा सकता है।

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि "यह तथ्य की जीपीएस की मदद से कुछ ही घंटो में कार को ट्रैक किया जा सकता है, यह कार चोरों को बिचका सकता है। कई बार हम वाहन चोरी करने के समय वाहन को सेफ कर सकते हैं।"

Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS: पुलिस ने कार डीलर्स को कहा ग्राहकों को कार में में जीपीएस लगाने की दें सलाह

वैसे तो अधिकतर कंपनियां अब अपने कारों में जीपीएस जैसे फीचर देने लगे हैं लेकिन कई छोटे मॉडल में यह अभी भी नहीं मिलता है। वहीं अब कार चोर वाहन में सामने लगे जीपीएस को निकाल देते हैं, इस वजह से लोग कार के भीतरी हिस्से में जीपीएस लगवाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Dealers To Advise Buyers To Install GPS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 10, 2020, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X