कल से बढ़ जाएंगी कार व बाइक के इंश्योरेंस की कीमत

भारत में इश्योरेंस की कीमतें दिनों दिन बढ़ रही है तथा वाहनों की बिक्री की कमी में इसे भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है। लेकिन आये दिन इसे और बढ़ाया जा रहा है जिससे देश में वाहन ओनर परेशान हो चुके है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

अब फिर से इंश्योरेंस रेग्युलरटी व डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कार व बाइक की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को महंगा करने वाली है। इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले की गयी थी। यह खास तौर पर वाहन की बिक्री में फर्क लाएगा।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

हाल ही में खबर आयी थी कि पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 18 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है तथा खासकर कार की बिक्री में 26 प्रतिशत की कमी आयी है। अप्रैल 2019 में बाइक की बिक्री में 16 प्रतिशत की कमी आयी है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

कार व बाइक के हुए इंश्योरेंस की बात करें तो सबसे अधिक बढ़ोत्तरी 21 फीसदी की गयी है। आम तौर पर इंश्योरेंस की कीमतें 1 अप्रैल से बधाई जाती है लेकिन चुनाव के चलते यह निर्णय टाल दिया गया था जिसे अब 16 जून से लागू किया जाना है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

IRDAI ने 1000cc से कम क्षमता वाली कारों के इंश्योरेंस में 12 फीसदी की बढ़त की है। अब इन कारों की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने के लिए 2072 रुपयें देने होंगे जो कि अब तक 1850 रुपयें थी। इस सेगमेंट में मारुति की लोकप्रिय कार ऑल्टो आती है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

1000 से 1500cc वाले वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। इनके इंश्योरेंस बढ़कर अब 3221 रुपयें हो गए है जो कि अब तक 2863 रुपयें थे। भारत में अधिकतर लोकप्रिय कार इस श्रेणी में आते है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

1500cc से अधिक क्षमता वाले कार के इंश्योरेंस की कीमत नहीं बढ़ायी गयी है, यह अब भी 7890 रुपयें ही रखे गए है। दोपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में 21 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है। 75cc से कम क्षमता वाले बाइक का इंश्योरेंस 12.88 फीसदी बढ़ाकर 482 रुपयें कर दिया गया है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

150-350cc वाले दोपहिया वाहन का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 21 फीसदी बढ़ाकर 1193 रुपयें कर दिया गया है।इससे अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस कीमत नहीं बढ़ाये गए है तथा 2323 रुपयें रखे गए है।

कार व बाइक इंश्योरेंस प्राइस कल से बढ़ेंगी

नए सेफ्टी फीचर व उत्सर्जन मानकों के साथ वाहनों को अपडेट करके उतारा जा रहा है तथा नए फीचर्स व उपकरण लगाए जाने से इनकी कीमत बढ़ रही है। उस पर इंश्योरेंस की कीमत भी लगातार बढ़ रही है जो कि वाहन बाजार पर बुरा असर डाल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Third-Party Insurance For Cars, Two-Wheelers To Become Costlier From Tommrrow. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 15, 2019, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X