कार व बाइक का इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा, जानिये कितना आएगा बोझ

कार व बाइक का बीमा अब आने वाले दिनों में महंगा होने वाला है। इंश्योरेंस रेग्युलरटी व डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कार व बाइक की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (टीपीआई) को 16 जून से महंगा करने का ऐलान किया है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

इंश्योरेंस में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी 21 फीसदी का किया गया है। हालांकि सामने तौर पर टीपीआई को 1 अप्रैल को अबधाया जाता है लेकिन चुनावों के चलते देरी हुई है तथा इसे 16 जून से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

IRDAI का कहना है कि 1000cc से कम क्षमता वाली कारों के इंश्योरेंस में 12 फीसदी की बढ़ती की गयी है। अब यह बढ़कर 2072 रुपयें हो जायेगी जो कि अब तक 1850 रुपयें थी। 1000 से 1500cc वाले वाहनों में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

इनके इंश्योरेंस बढ़कर अब 3221 रुपयें हो गए है जो कि अब तक 2863 रुपयें थे। 1500cc से अधिक क्षमता वाले कार के इंश्योरेंस की कीमत नहीं बढ़ायी गयी है। यह अब भी 7890 रुपयें ही रखे गए है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस भी 21 फीसद तक बढ़ा दिए गए है। इसमें 75cc से कम बाइक का इंश्योरेंस 12.88 फीसद बढ़ाकर 427 से 482 रुपयें कर दिया गया है। 150cc तक के दोपहिया वाहन का 720 से 752 रुपयें कर दिया गया है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

इसके बाद 150-350cc वाले दोपहिया वाहन का इंश्योरेंस 21 फीसद बढ़ाकर 985 से 1193 रुपयें कर दिया गया है। तथा इससे ऊपर के वाहनों के इंश्योरेंस कीमत नहीं बढ़ाये गए है तथा 2323 रुपयें रखे गए है।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

चाहे किसी भी प्रकार के वाहन हो, वाहन का इंश्योरेंस जरूरी हो चुका है। इंश्योरेंस का सबसे निम्नतम रूप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को माना जाता है। हाल ही में बाइक व स्कूटर की बिक्री का कारण बढ़ते इंश्योरेंस दाम को माना गया था।

कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस 16 जून से होगा महंगा

देश में लगातार वाहनों की बिक्री गिर रही है। लेकिन इसके बावजूद कार व बाइक के दाम बढ़ते जा रहे है तथा इंश्योरेंस के दाम भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। इसका सबसे बुरा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है जहां बिक्री बहुत गिर गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Third-Party Insurance For Cars, Two-Wheelers To Become Costlier From June 16. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X