VIDEO : दिल्ली के जनकपुरी में एक कार से तीन हिट एंड रन, सामने आया CCTV फुटेज

दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे एक युवक ने नशे की हालत में सोमवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में तीन लोगों को अपनी कार से कुचल दिया। इनमें से दो की मौत हो गई,जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। CAR OVERVIEW : डैटसन रेड-गो

पुलिस के मुताबिक, 21 साल के ऋषभ ने सुबह करीब साढ़े छह बजे जनकपुरी इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर टक्कर मारी. पुलिस के मुताबिक ऋषभ 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। पुलिस के एक कांस्टेबल ने ऋषभ का पीछा करके उसे पकड़ लिया। इस बीच दिल्ली में पांच मिनट के दौरान एक ही कार से तीन हिट एंड रन केस की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है।

5 मिनट, 1.5 किमी, 2 मौत

ऋषभ ने सबसे पहले सरकारी कर्मचारी कामेश्वर प्रसाद को टक्कर मारी, जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कई मीटर दूर जाकर गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उसके बाद दूसरी टक्कर 40 साल के संतोष को मारी। वह अपने घर के सामने कार को साफ कर रहे थे। कार की तीसरी टक्कर के शिकार 67 साल के प्रॉपर्टी डीलर अश्विनी आनंद हुए। उनकी भी मौके पर मौत हो गई। बाद में पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने ओवरटेक कर कार को रोका।

बताया जा रहा है कि वारदात के समय कार में तीन से चार लड़के बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, ये घटना सिर्फ 5 मिनट के अंदर और डेढ़ किलोमीटर के दायरे में हुई। जनकपुरी थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक ऋषभ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने के अलावा लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

तीन महीने में तीसरी घटना

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन महीनों के अंदर हिट एंड रन की ये तीसरी घटना है। इसी साल अप्रैल में नोएडा सेक्टर-22 में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक शख्स की जान ले ली थी। वहीं, तीन लोग जख्मी हो गए थे।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
CCTV footage of Delhi road accident shows victim flung several feet up in the air. DISTURBING VIDEO: CCTV footage of hit-and-run in Delhi's Janakpuri - Weak-hearted people SHOULDN'T WATCH. A day after a car rammed into pedestrians at Delhi’s Janakpuri, the CCTV footage capturing the hit-and-run has been released. News agency ANI released the footage of the incident which shows a speeding car hitting a man as he took a stroll in the early hours of Monday.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X