होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

दिवाली के शुभ अवसर पर लोग नई कार, बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बनाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि गाड़ी की पूरी राशि का भुगतान सिक्कों में किया हो।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

जी हां, मध्य प्रदेश के सतना जिले के राकेश कुमार गुप्ता ने इस दिवाली नई होंडा एक्टिवा स्कूटर खरीदा लेकिन पेमेंट किया बिलकुल ही अलग तरीके से।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

राकेश कुमार गुप्ता पन्ना नका के कृष्णा होंडा डीलरशिप गए और होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर खरीदी लेकिन राशि का भुगतान सिर्फ 5 और 10 रुपये के सिक्कों से किया।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

शोरूम में मौजूद कर्मियों को इन सिक्कों को पूरा गिनने में 3 घंटे का समय लग गया। राकेश ने होंडा एक्टिवा की टॉप वेरिएंट स्कूटर खरीदी है जो डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ आती है। शोरूम से बहार इस स्कूटर की कीमत 83,000 रुपये है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

होंडा ने हाल ही में एक्टिवा 125 की बीएस-6 वेरिएंट को लॉन्च किया है। एक्टिवा 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 67,490 रुपये है। एलाय व्हील वेरिएंट की कीमत 70,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 74,490 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

नई होंडा एक्टिवा 125 में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार इंजन में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा नई एक्टिवा 125 के सभी फीचर को वैसे ही रखा गया है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

स्कूटर के हेडलाइट पर लगे एलईडी डीआरएल में बदलाव किया गया है। स्कूटर के आगे क्रोम चेस्ट दिया गया है साथ ही टेल लाइट में एक्टिवा 125 का चिन्ह भी दिया गया है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

होंडा एक्टिवा 125 में 124 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.5 बीएचपी की पॉवर और 10.54 एनएम का टॉर्क देता है। यह स्कूटर 6 कलर स्कीम में उपलब्ध है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

होंडा एक्टिवा स्कूटर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ब्रांड है। अप्रैल से सितंबर 2019 के दौरान होंडा एक्टिवा के 14 लाख स्कूटरों की बिक्री दर्ज की गई है। इस रिकॉर्ड के साथ यह देश की टॉप सेलिंग स्कूटी बन गई है।

होंडा स्कूटर खरीदने आए व्यक्ति ने दिए 83 हजार के सिक्के, डीलर को गिनने में लगे 3 घंटे

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा एक्टिवा 125 भारतीय बाजार में पहला बीएस-6 स्कूटर है, जिसे अप्रैल 2020 की नई उत्सर्जन समय सीमा से पहले लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्कूटर मॉडलों में से एक है। होंडा एक्टिवा 125 भारतीय बाजार में टीवीएस एन टॉर्क 125, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो मेस्ट्रो 125 की प्रतिद्वंदी स्कूटर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Buyer in MP pays 83,000 in coins to purchase Honda Activa Scooty. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X