अब बैल-गाड़ी पर लगा हजार रुपयें का ट्रैफिक फाइन, जानिये क्या है यह अजीबोगरीब मामला

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद कई तरह के ट्रैफिक फाइन देखने को मिले होंगे लेकिन बैल-गाड़ी का फाइन लगते हुए नहीं देखा होगा, वह भी गलत पार्किंग की वजह से।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आयी है जिसमें एक बैलगाड़ी पर गलत पार्किंग की वजह से फाइन लगाया गया है। देहरादून के पास रहने वाले रियाज हसन ने अपने खेत के बाहर बैल-गाड़ी को खड़ी की थी।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

उसी समय सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार व उनकी टीम उस क्षेत्र की पेट्रोलिंग में गयी हुई थी। वहां उन्होंने बैल-गाड़ी को अकेले पाया है तथा उसके आस-पास किसी भी व्यक्ति को ना देखकर इसके बारें में पूछताछ की, तब पता चला कि यह हसन की है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

पुलिस बैल-गाड़ी को सीधे हसन के घर लेकर चली गयी तथा वहां जाकर मोटर वाहन अधिनियम धारा 81 के तहत उन पर ट्रैफिक जुर्माना लगा दिया। हालांकि हसन ने ट्रैफिक फाइन देखकर पुलिस से पूछा है कि अपने ही खेत के बाहर बैल-गाड़ी कड़ी करने पर कैसा चालान लगाया जा रहा है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि बैल-गाड़ी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नहीं आते फिर भी मुझ पर फाइन क्यों लगाया गया है। पुलिस को अपने गलती का अहसास होते ही उन्होंने ट्रैफिक चालान को रद्द कर दिया है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

लोकल पुलिस थाने के पुलिस ने बताया है कि पुलिस की टीम अवैध माइनिंग की शिकायत के चलते उस क्षेत्र के दौरे पर थी। अक्सर माइनिंग के सामान को ले जाने के लिए बैल-गाड़ी का उपयोग होता है तथा पुलिस को लगा कि इसका उपयोग भी सामान ले जाने के लिए किया जा रहा है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

पुलिस हसन को आईपीसी की धारा का चालान लगाना चाहती थी लेकिन अंधेरे की वजह से न्यू मोटर व्हीकल एक्ट का चालान लगा दिया गया। हालांकि यह सब बातें बिल्कुल बनी बनाई कहानी जैसे लगती है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

पुलिस द्वारा बैल-गाड़ी का ट्रैफिक चालान बनाया जाना बहुत ही निंदनीय कार्य है तथा इससे पुलिस की ही जगहंसाई होती है। इससे उच्च है कि पुलिस को नए ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

बतातें चले कि देश में 1 सिंतबर से न्यू मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू कर दिया गया है तथा इसके तहत हाल ही में एक व्यक्ति पर कार में हेल्मेट ना लगाने का भी चालान काटा गया था।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

अब तक नए नियम के तहत 2 लाख रुपयें से अधिक का एक ट्रक का चालान काटा गया है। नए नियमों में अधिक जुर्माना राशि होने से कई राज्यों की सरकार ने इसे लागू करने से मना कर दिया है तथा कई जगहों पर इसे कम करके लागू किया गया है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019: बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन 1000 रुपयें जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

बैल-गाड़ी पर ट्रैफिक फाइन बेहद अजीबोगरीब घटना है तथा इस तरह की चीजें पुलिस को नहीं करनी चाहिए। नए ट्रैफिक नियमों के बेहतर पालन हेतु लोगों को इस विषय में जागरूक करना चाहिए ना कि सीधे फाइन ठोंकना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bullock Cart Owner Fined Rs 1000, Even Though Carts Can't Be Fined Under MV Act. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X