कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

पूरे देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दे दिया है। हांलाकि इस लॉकडाउन से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की रोजी-रोटी में चली गई है। बहुत से दिहाड़ी मजदूर काम न मिलने के चलते खाने को मोहताज हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में यूपी और बिहार से बहुत से दिहाड़ी मजदूर काम के लिए आए हैं।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

लॉकडाउन के चलते बहुत से मजदूर को पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं। लेकिन अब नोएडा के गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। अब यहां से होकर जाने वाले लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

ऐसे में इनके रहने और खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। इन सभी लोगों के रहने और ठहरने की व्यवस्था अब बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

इसके साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए भी इस सर्किट को क्वारेन्टाइन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बात दें कि पलायन करने वालों की सबसे ज्यादा संख्या नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर है।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

हाल ही में योगी सरकार ने इस हजारों दिहाड़ी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए करीब 1000 बसों का संचालन शुरू किया था, लेकिन गृह मंत्रालय ने यह आदेश दिया कि जो जहां है, वहीं रहेगा और उनके रुकने की व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

आदेश के बाद सरकार ने जेपी स्पोर्ट्स सिटी का अधिग्रहण शुरू कर दिया है और यहीं पर इन लोगों के रुकने और खाने की व्यवस्था भी की गई है। जेपी स्पोर्ट्स सिटी में ही बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट है और यहां पर आवासीय सुविधाएं भी हैं।

कोरोना का कहरः बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लोगों को किया जाएगा क्वारेन्टाइन

जिला प्रशासन यहां पर शेल्टर होम का निर्माण कर रहा है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के अलावा जिला प्रशासन सरकारी स्कूलों में भी लोगों को क्वारेन्टाइन करने और उनके रहने की व्यवस्था कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Buddh International Circuit will be used as quarantine facility details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 30, 2020, 17:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X