बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम करेगी देश का भ्रमण, बाइक से तय करेगी 5,280 किमी की यात्रा

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का खास मोटरसाइकिल महिला दस्ता 'भवानी स्क्वाड' देश के कोने-कोने में जाकर महिलाओं को जागरूक करने और देशप्रेम की भावना जगाने का संदेश देगा। इस दस्ते को 'शशक्तिकरण-2022' नाम दिया गया है जिसमें 36 महिला बाइकर शामिल हैं। यह दस्ता आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना होगा।

बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम करेगी देश का भ्रमण, बाइक से तय करेगी 5,280 किमी की यात्रा

भवानी स्क्वाड देश भर के प्रमुख शहरों से गुजरते हुए 5,280 किलोमीटर का सफर करेगा। महिला शशक्तिकरण का संदेश देते हुए यह मोटरसाइकिल दस्ता कन्याकुमारी तक जाएगा। यह दस्ता इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के देख-रेख में भारत भ्रमण करेगा।

बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम करेगी देश का भ्रमण, बाइक से तय करेगी 5,280 किमी की यात्रा

कन्याकुमारी में समाप्त होगी यात्रा

भवानी मोटरसाइकिल दस्ता कुछ प्रमुख भारतीय शहर जैसे चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, भरुच, नासिक, पुणे, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर, बंगलुरु, सालेम, मदुरै और कन्याकुमारी में अपनी दस्तक देगा। महिला मोटरसाइकिल दस्ता अपने अंतिम पड़ाव पर 28 मार्च को पहुंचकर यात्रा को समाप्त करेगा।

बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम करेगी देश का भ्रमण, बाइक से तय करेगी 5,280 किमी की यात्रा

प्रतिदिन 290Km की दूरी करेंगी तय

अपना सपोर्ट देने के लिए बीएसएफ ने प्रमुख पड़ावों पर अपने केंद्र स्थापित किये हैं। बता दें कि 200 किलोमीटर प्रतिदिन से 290 किलोमीटर प्रतिदिन तक दूरी तय करने का प्लान है। इस दस्ते में टीम कैप्टन और अलग-अलग सदस्य भी हैं। मोटरसाइकिल दस्ते में भारत के कोने-कोने से महिलाओं को शामिल किया गे है। देश में पहली बार इस तरीके की महिला बाइकर्स का देश भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बीएसएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम करेगी देश का भ्रमण, बाइक से तय करेगी 5,280 किमी की यात्रा

बीएसएफ सीमा भवानी महिला मोटरसाइकिल टीम का गठन 2016 में किया गया था। जिसे बाद ये टीम कई बार अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुकी है। वर्ष 2018 और 2020 के राजपथ गणतंत्र दिवस परेड में ये टीम अपना प्रदर्शन दिखा चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bsf women motorcycle team seema bhavani to start india expedition details
Story first published: Saturday, March 5, 2022, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X