बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध हुआ, देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू कर दिए जाएंगे, जिसके तहत देश भर में सभी वाहन को नए उत्सर्जन नियम के पालन करने होंगे। सरकार ने भारत में बढ़ते प्रदुषण को रोकने के लिए कदम उठाया है।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

वाहन निर्माता कंपनियां भी समय सीमा से पहले ही अपने वाहनों को अपडेट करके उतारने लगी है तथा कई कंपनियां उतारने की तैयारियां कर रही है। इसी के चलते सरकार ने भी बीएस-6 फ्यूल को दिल्ली में उपलब्ध करा दिया है।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

हाल ही में इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में दी है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में अगले साल से बीएस-6 अनुसरित वाले वाहन की बिक्री शुरू कर दी जायेगी। दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए यह बहुत जरूरी था।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

माना जा रहा है देश में अन्य शहरों में भी अप्रैल 2020 तक बीएस-6 फ्यूल उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि वाहन निर्माता कंपनियों से तेल कंपनियों को तय समय सीमा से 30-45 दिन पहले यह फ्यूल उपलब्ध कराने की मांग की है।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएस-6 फ्यूल में 5 गुना कम सल्फर मौजूद रहेगा तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड का स्तर पेट्रोल में 25% व डीजल में 70% तक कम हो जाएगा। यह प्रदूषक के मुख्य तत्व में से है जिनके उत्सर्जन मात्रा में अब कमी आएगी।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

आगामी 1 अप्रैल 2020 से वाहनों में बीएस-6 इंजन अनिवार्य किये जाने के बाद अनुसरित फ्यूल को भी जल्द से जल्द लाने की कवायद चल रही थी। यह प्रदुषण स्तर को बहुत कम कर सकता है, कुछ ही समय में दिल्ली में PM-10 का स्तर कम हो गया है।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

हालांकि यह जानना जरुरी है कि यदि बीएस-4 वाले वाहन में बीएस-6 फ्यूल का प्रयोग करने पर भी कोई हानि नहीं होगी, जबकि इंजन पहले से बेहतर चलेगा। यह फ्यूल बीएस-4, बीएस-3 वाले वाहनों के लिए और भी फायदेमंद है।

बीएस-6 फ्यूल: दिल्ली में उपलब्ध देश भर में अप्रैल 2020 तक होंगे उपलब्ध

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में बीएस-6 इंजन वाले वाहन उतारने की शुरुआत हो चुकी है तथा मारुति सहित कई कंपनियों ने इनकी बिक्री शुरू कर दी है। इस वजह से बीएस-6 फ्यूल को उपलब्ध कराया जाना जरूरी हो गया था, आने वाले महीनों में अन्य प्रमुख शहरों में भी यह उपलब्ध होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS6 petrol and diesel is now available in Delhi. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 17, 2019, 9:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X