ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का पुलिस ने काटा चालान, कार सीट बेल्ट नहीं लगाने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

British PM Rishi Sunak Fined: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ब्रिटेन की पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना लगा दिया है। वह शुक्रवार को अपनी कार की पिछली सीट में बैठकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ब्रिटेन पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उनपर जुर्माना लगा दिया।

इस मामले पर ब्रिटेन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ऋषि सुनक उत्तरी इंग्लैंड के दौरे में थे और लैंकाशर पहुंचने वाले थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो क्लिप शूट करने के लिए सीट बेल्ट खोल लिया था। सुनक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।

British PM Rishi Sunak Fined

वीडियो में ऋषि सुनक ये बता रह थे कि अर्थव्यवस्था में विकास के लिए उनकी सरकार किस तरह स्थानीय स्तर पर निवेश बढ़ाकर नई नौकरियां पैदा करने की कोशिश कर रही है।

कट गया 500 पाउंड का चालान

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ब्रिटिश पीएम पर 500 पाउंड (करीब 10,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। ब्रिटेन के ट्रैफिक कानून के अनुसार अगर व्यक्ति जुर्माना देने से इनकार करे और मामला कोर्ट तक पहुंचे तो इसे बढ़ाकर 500 पाउंड तक किया जा सकता है।

दूसरी बार लगा जुर्माना

ये दूसरी बार है जब सरकार में रहते हुए सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। पिछले साल अप्रैल में उनपर कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था। उनके साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी कर लॉकडाउन के बीच एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने का भी आरोप लगा था।

बता दें कि ब्रिटेन में कानून तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने को फिक्स्ड पेनल्टी कहते हैं। व्यक्ति को 28 दिन के भीतर या तो पेनल्टी भरना होता है या फिर उसे कोर्ट में चुनौती दे सकता है। कोर्ट में चुनौती देने के मामले में पुलिस दोबारा जांच करती है कि व्यक्ति पर लगाया गया जुर्माना हटाया जाए या फिर कोर्ट में अपना पक्ष रखे।

सुनक ने मांगी माफी

मामले को तूल पकड़ता देख ऋषि सुनक ने अपनी गलती पर माफी मांगी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम अपनी गलती स्वीकार करते हैं और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली है। वो मानते हैं कि सभी को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
British pm rishi sunak fined for not wearing seat belt viral video
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X