Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें अपनी गुणवत्ता और मॉडर्न फीचर्स के लिए जनि जाती हैं। हालांकि, कई ऐसे अवसर भी आए हैं जहां ग्राहकों को टेस्ला कार की खराब क्वालिटी का सामना करना पड़ा है। टेस्ला साइबर ट्रक के लॉन्च इवेंट के दौरान भी बुलेटप्रूफ खिड़कियों की मजबूती का टेस्ट करते समय कांच के टूट जाने से एलन मस्क को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब जो आरोप लग रहा है वह इससे भी बड़ा है।

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

हाल ही में टेस्ला मॉडल Y के एक ग्राहक ने कार को लेकर ट्विटर पर एलन मस्क से नाराजगी जाहिर की है। कार ग्राहक ने बताया कि उसकी नई नवेली टेस्ला मॉडल Y जो कैलिफोर्निया के डबलिन शोरूम से खरीदी गई थी, हाईवे पर चलाते समय उसकी छत हवा में उड़ गई।

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

इस घटना से नाराज ग्राहक ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "एलन मस्क आपने यह क्यों नहीं बताया कि मॉडल Y कार अब कनवर्टिबल हो गई है? हाईवे पर कार चलाते समय इसकी छत हवा में उड़ गई है।"

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

कार ग्राहक ने आगे ट्वीट किया कि कार खरीदते समय उन्होंने देखा था कि कार के विंडस्क्रीन और रूफ के बीच तोड़ी जगह खली है। उन्हें बताया गया कि टेस्ला की नई कारें ऐसे ही गैप के साथ आ रही हैं और यह एक सामान्य चीज है।

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

उसने आगे ट्वीट किया कि जब वह कार से हाईवे पर जा रहा था तभी उसे लगा की कहीं से जोर से हवा आ रही है। उसे लगा की पीछे की खिड़की खुली हुई है लेकिन जब उसने सर उठाया तो देखा कि कार का पैनारोमिक सनरूफ उड़ गया है।

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

ट्वीट में आगे कहा गया कि उसने जैसे ही देखा कि रूफ उड़ गई है तो कार को वापस चलाकर शोरूम ले गया और लौटा दिया। उसने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महज दो घंटे पहले खरीदी गई कार की गुणवत्ता से वह काफी नाराज है और टेस्ला को "खराब क्वालिटी वाली कार" बताया है।

Tesla Model Y: नई टेस्ला माॅडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

अच्छी बात यह है कि कार का रूफ खुलने से चालक को या हाईवे पर चल रही दूसरी गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। चालक ने समय पर हाईवे पेट्रोल टीम को तुरंत इस घटना के बारे में सूचित कर दिया जिससे हाईवे से रूफ को हटा लिया गया। शोरूम ने ग्राहक की कार रिपेयर के लिए रख ली और उसे एक कार किराये पर देने प्रस्ताव दिया जिसे बाद में ग्राहक ने लेने से मना कर दिया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Brand new Tesla Model Y roof blown while driving customer complains Elon Musk on Twitter. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 6, 2020, 20:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X