7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

अपनी छोटी-से-छोटी चीज का भी नुकसान हो जाए तो कितना दुख होता है। लेकिन जरा सोचिए, यदि किसी की 7 करोड़ की नई कार का ड्राइव के पहले ही दिन एक्सीडेंट हो जाए तो क्या हाल होगा। जी हां, मुंबई से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट कार का पहली ही ड्राइव के दौरान एक्सीडेंट हो गया।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

घटना मुंबई के पौश इलाके जुहु की है, जहां एक ब्रांड न्यू रोल्स रॉयस घोस्ट बस स्टॉप के नजदीक एक छोटी बाउंड्री वॉल पर जा चढ़ी। जिस रोल्स रॉयस घोस्ट कार का एक्सीडेंट हुआ उस पर पुद्दुचेरी का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगा हुआ था। हालांकि अभी तक कार ओनर का नाम सामने नहीं आया है।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

रशलेन की खबर के मुताबिक घटना के कारणों का अब तक पता नहीं हो पाया है लेकिन तस्वीरों को देख कर समझा जा सकता है कि कार को गंभीर क्षति पहुंची है। कार के फ्रंट और नीचे के हिस्से में काफी डैमेज दिखाई पड़ता है। कार एक्सीडेंट होने के बाद उसे काफी सावधानी से उठाकर ले जाया गया। ये सभी तस्वीरें इंडिया ड्राइव से ली गई हैं।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

बात करें कार की तो रोल्स रॉयस घोस्ट भारत में छह से 7 करोड़ के बीच आती है। कार में 6592 सीसी का इंजन लगा है जो कि 563 बीएचपी की पावर और 820 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क जेनरेट करता है। कार की माइलेज और एक्सीलरेशन और माइलेज भी जबरजस्त है। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार परड़ने में इसे मात्र 5 सेकंड का समय लगता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

कार लगभग 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है। बेहतरीन इसलिए की इतना पावरफुल इजंन और लग्जरी कार होने के बावजूद 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वैसे भी जो ये कार खरीदता है उसके लिए माइलेज कोई माइने नहीं रखती।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

वैसे ये पहली बार नहीं है कि किसी नई लग्जरी कार का एक्सीडेंट हो गया हो। इससे पहले भी ऐसी खबरे लगातार आती रही हैं। अनुमान कि जिस रोल्स रॉयस घोस्ट का एक्सीडेंट हुआ, उसे मुंबई के नवनीत डीलरशीप से लिया गया हो, क्योंकि भारत में रोल्स रॉयस के सिर्फ दो डीलरशीप हैं। एक मुंबई में और एक दिल्ली में।

7 करोड़ की नई-नई रोल्स रॉयस घोस्ट का पहली ही ड्राइव में हुआ एक्सीडेंट

गाड़ी का नंबर प्लेट पुद्दुचेरी का था, इस बात की भी कोई हैरानी नहीं है क्योंकि महंगी गाड़ियां खरीदने वालों के लिए पुद्दुचेरी एक लोकप्रिय जगह रहा है। वहीं रजिस्ट्रेशन काफी आसान और सस्ता है। यदि आपने वहां कोई रेंट पर घर भी लिया है और आप वहां रहते भी नहीं हैं तब पर भी आपकी गाड़ी का आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाता है। पैसे बचाने के लिए अक्सर लोग ऐसा करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Brand New Rolls-Royce Ghost Worth Rs 7 Crore Crashed in Mumbai During First Drive. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X