Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किया मोटर्स की कोई गाड़ी डीलरशिप पर हादसे का शिकार हुई हो। कुछ समय पहले हमने आपको एक किया कार्निवल के डीलरशिप पर दीवार से टकराने की जानकारी दी थी और अब एक और किया की कार डीलरशिप पर हादसे का शिकार हो गई है।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

जी हां, इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है एक किया सेल्टॉस डीलरशिप पर डिलीवरी के दौरान हादसे का शिकार हुई है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह घटना कहां की है।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

लेकिन माना जा रहा है कि किया सेल्टॉस के साथ यह घटना डिलीवरी के दौरान ही हुई होगी। हालांकि कि ऊंचे प्लेटफॉर्म से गिरने के बाद उस किया सेल्टॉस को देखने काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बता दें कि हाल ही में किया का क्रैश टेस्ट एनसीएपी ग्लोबल द्वारा किया गया है।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

किया मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में अगस्त, 2019 में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह एसयूवी कंपनी की पहली कार है। इसके बाद किया मोटर्स ने किया कार्निवल को उतारा था और अब कुछ समय पहले किया सॉनेट को लॉन्च किया गया है।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

बता दें कि किया सेल्टोस लॉन्च के कुछ ही महीनों में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गयी थी। किया सेल्टोस की भारत में एक साल में 1.25 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है, अब एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को तीन स्टार रेटिंग दी है।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

जानकारी के अनुसार इस क्रैश टेस्ट के लिए किया सेल्टोस के बेस वैरिएंट एचटीई का इस्तेमाल किया गया था और इसे एडल्ट सुरक्षा के लिहाज से तीन स्टार व चाइल्ड सुरक्षा के लिहाज से दो स्टार दिया गया है। किया सेल्टोस 64 किमी/घंटा की रफ्तार से क्रैश किया गया।

Kia Seltos Crashed Out Of Dealership: किया सेल्टॉस डीलरशिप के बाहर हुई हादसे का शिकार, तस्वीरें

किया सेल्टोस के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), वहीं टॉप मॉडल की कीमत 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 15.54 - 17.29 लाख रुपये, वहीं डीजल की कीमत 10.34 - 17.34 लाख रुपये तक है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, के आधार पर लागू हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Brand New Kia Seltos Crashed Out Of Dealer Showroom Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 14, 2020, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X