Video में देखिए कैसे एक किशोर ने पिक-अप में घूसे 6 फुट लम्बे सांप पर पाया काबू

सापों का खून बहुत ठंडा होता है और वे अपने शरीर को गर्म करने के लिए हमेशा गर्मी की तलाश में होते हैं । इसी कड़ी में देखिए तब क्या हुआ जब एक सांप पिक-अप में घूस गया।

By Deepakkumar

इनसे मीलिए ये हैं ओली वार्ड्रोप, जिन्होंने अभी तक स्कूलिंग भी पूरी नहीं की है, लेकिन इन्होंने अपने परिवार के लोगों की जान बचाने के लिए एक छः फुट लम्बे सॉप से भिड़ गए।

दरअसल इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि ओली अपने हाथ में दस्ताने को पहनकर अजगर के साथ मल्ल युद्ध करता है, हालांकि वह ऐसा अजगर को मारने के लिए नहीं बल्कि उसे सुरक्षित निकालने के लिए करता है।

एक्सपर्ट की मानें तो सांप बहुत ठंडे खून वाले प्राणी होते हैं। इसलिए वे गर्मी पाने के लिए किसी गर्म जगह को ढ़ूढ़ते हैं। इसी कड़ी में वीडियो में दिखाई पड़ने वाला यह छः फुट लम्बा अजगर ओली की पिक-अप में घूस गया। लेकिन ओली ने किसी ने पेशेवर सांप कैप्चरर की तरह उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Meet Oli Wardrope, a teenager, who is probably yet to finish schooling, wrestling a six-foot python out from under his family's truck casually before he heads to school.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X