Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

वाहनों के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली दिग्गज कंपनी बॉश (Bosch) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपने किसी भी कर्मचारी के कोविड-19 के कारण निधन होने पर औसतन 70 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसने महामारी से निपटने के लिए राहत उपायों के लिए प्रयास तेज किए हैं।

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

बॉश ने यह भी कहा कि कंपनी के कर्मचारियों के निधन होने की स्थिति में उनके परिवार को तीन साल तक चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरतों को देखते हुए बेंगलुरु और पुणे परिसरों में कोरोना देखभाल केंद्र स्थापित किए हैं।''

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

एक रिपोर्ट में कंपनी ने एक ज्ञापन में बताया है कि वह ऑक्सीजन उत्पादन इकाई में भी निवेश करेगी। ये इकाइयां कारोबार में मदद के साथ समाज की भी सेवा करेंगी। समूह ने कहा, ‘‘यह कठिन समय है और समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुटता, सहानुभूति दिखानी चाहिए, सही ज्ञान होना चाहिए और सुरक्षा का प्रयोग करने में एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए।''

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

कर्मचारी कल्याण पर, बॉश ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों की मृत्यु जैसी अप्रत्याशित स्थिति में, बॉश अपने कर्मचारियों को औसतन 70 लाख रुपये बीमा कवर प्रदान करेगा। यह राशि मृतक कर्मचारी के कानूनी उत्तराधिकारियों को मिलेगी।

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

यह मौजूदा 7 लाख रुपये कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा योजना (EDLI) के अतिरिक्त है।'' इसके अलावा समूह अपने कर्मचारियों के निधन होने की स्थिति में उनके परिवार को मृत्यु की तारीख से तीन साल तक चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराएगा।

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

आपको बता दें कि यह ऑटो सेक्टर की पहली कंपनी नहीं है जिसने इस तरह का ऐलान किया है। इससे पहले मशहूर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भी इस बात की घोषणा कर चुकी है। बजाज ऑटो ने बताया है कि उसके किसी कर्मचारी की कोरोना से मौत होने की स्थिति में कंपनी अगले दो सालों तक उसके परिवार को पूरी सैलरी देती रहेगी।

Bosch अपने कर्मचारियों को मुफ्त दे रही है 70 लाख का बीमा, कोरोना से लड़ने में करेगी मदद

इसके अलावा, मृतक कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च कंपनी उठाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि कंपनी की तरफ से दिया गया मेडिकल इंश्योरेंस भी आश्रितों के लिए 5 साल तक दिया जाएगा। ये सुविधाएं Bajaj Auto द्वारा पेश किए गए अन्य लाइफ इंश्योरेंस फायदे से ज्यादा हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bosch offers insurance coverage to Covid-19 affected employees' families. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 9:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X