Just In
- 5 hrs ago
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
- 6 hrs ago
दिल्ली में 7,500 रुपये सस्ती हो गई हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल, कार्गो ई-साइकिल पर भी भारी डिस्काउंट
- 7 hrs ago
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
- 7 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, वैरिएंट, फीचर्स, इंजन
Don't Miss!
- News
श्रीलंका में ईंधन खत्म, अब 10 जुलाई तक चलेंगी केवल Essential Services
- Education
JAC 12th Arts Commerce Result 2022 Kab Aayega झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए डेट
- Lifestyle
US Abortion Laws: यूएस सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कानून को पलटा, भारत में क्या है गर्भपात कानून
- Travel
भारत में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर
- Finance
खुशखबरी: 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय GDP, जानिए किसने कहा
- Movies
आर माधवन से इसरो के प्रतिभाशाली नंबी नारायणन बनने के लिए 18 घंटे में किया ये बड़ा काम, देखिए VIDEO
- Technology
Youtube Trick: बैकग्राउंड में कैसे चलाएं वीडियो?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लग्जरी कारों के दीवाने थे मरहूम सिंगर K.K., जनवरी में ही खरीदी थी Audi की यह लग्जरी स्पोर्ट कार
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी K.K. बीते दिन हम सबको और दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी। कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और हॉस्पिटल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के क्या कारण रहे, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि केके ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में गाने गाए हैं। लेकिन जहां K.K. को बॉलीवुड के एक बेहतरीन सिंगर के तौर पर जाना जाता है, वहीं उनके करीबी उन्हें एक लग्जरी कार्स लवर के तौर पर भी जानते थे।

केके लग्जरी कारों के दीवाने थे और उनके पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास Jeep Cherokee, Mercedes Benz A Class और Audi RS5 थी। ऑडी आरएस5 को हाल ही में केके ने अपने गैरेज में शामिल किया था।

1. Audi RS5 (कीमत- 1.04 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम)
Audi India ने अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार Audi RS5 Sportback को बीते साल अगस्त में भारत में उतारा था। दिवंगत बॉलीवुड सिंगर KK ने इस कार को इसी साल जनवरी में अपने कलेक्शन में शामिल किया था। बता दें कि इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

कंपनी इसे सीबीयू (CBU) रूट से माध्यम से भारत में आयत कर रही है। इसमें 2.9-लीटर का वी6 TFSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 450 बीएचपी की पॉवर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

2. Jeep Grand Cherokee (कीमत- 75 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)
KK के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार है, जिसकी सवारी करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है और वह कार Jeep Grand Cherokee है। कंपनी इस लग्जरी SUV को भारतीय बाजार में 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

Jeep Grand Cherokee भारत में 6 रंग विकल्पों में बेची जा रही है, जिनमें डीप चेरी रेड क्रिस्टल पर्ल, ब्रिलियंट ब्लैक क्रिस्टल पर्ल, ब्राइट व्हाइट, ट्रू ब्लू पर्ल, ग्रेनाइट क्रिस्टल और बिलेट सिल्वर शामिल हैं। बता दें कि इस साल फरवरी माह में कंपनी ने Jeep Grand Cherokee 4xe को पेश किया था।

3. Mercedes-Benz A Class (कीमत- 32.32 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)
KK की लग्जरी कारों की लिस्ट में Mercedes-Benz A Class का भी नाम शामिल है। हालांकि, इस लग्जरी का उत्पादन कंपनी ने साल 2019 में ही रोक दिया गया था। लेकिन इस कार की बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइल के चलते आज भी इस कार को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।