Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

Bollywood के सूपरस्टार Aamir Khan की पूर्व पत्नी Kiran Rao भी Bollywood फिल्मों की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर बहुत मशहूर हैं। हाल ही Kiran Rao की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें उन्हें एक नई Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देखा गया है और जानकारों की माने को Kiran Rao ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाते हुए नई Bajaj Chetak को खरीदा है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

उनका Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टम कलर में Topaz Blue कलर का है। इस स्कूटर के बारे में खास बात यह है कि कंपनी द्वारा यह पेंट स्कीम पेश नहीं की जाती है। इस स्पेशल पेंट स्कीम के चलते Kiran Rao की Bajaj Chetak एक आकर्षक रेट्रो लुक हासिल कर रही है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

आपको बता दें कि बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने 14 साल बाद Chetak नेमप्लेट की वापसी की है, हालांकि कंपनी ने इस बार Chetak नेमप्लेट को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इस्तेमाल किया है। Bajaj Chetak का मुकाबला बाजार में मौ जूद प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे TVS iQube, Ather 450, Simple Energy One और Ola S1 से होता है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

बता दें कि Bajaj Auto अपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट - Urban और Premium में बाजार में बेच रही है। पुणे में एंट्री लेवल Urban वैरिएंट की कीमत 1.42 लाख रुपये और Premium वैरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Bajaj Chetak में 3.8 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3 किलोवाट आवर आईपी-67 लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो रिमूवेबल नहीं है। Bajaj Chetak की प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube और Ather 450X में भी रिमूवेबल बैटरी का विकल्प नहीं दिया गया है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर/घंटा तक रहती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे एक आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

इस फीचर की मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है और इसे ट्रैक भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में किया जा रहा है।

Bollywood निर्माता-निर्देशक Kiran Rao ने खरीदी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरें आईं सामने

बता दें कि हाल ही में Bajaj Auto ने अपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग को दोबारा स्वीकार करना शुरू किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग केवल पुणे और बेंगलुरु के लिए शुरू की है और Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को सिर्फ 2,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bollywood director and producer kiran rao buys new bajaj chetak electric scooter details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X