Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग ने एयर फोर्स को डिलीवर की नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर

बोईंग (BOEING) ने भारतीय एयर फोर्स को नए एएच-64ई अपाचे व सीएच-47एफ (आई) चिनूक मिलिट्री हेलीकॉप्टर की डिलीवरी पूरी कर ली है। बोईंग ने भारतीय एयर फोर्स ने एयर फोर्स स्टेशन, हिंडन में आखिरी डिलीवरी की है।

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

कंपनी द्वारा जारी किये गये स्टेटमेंट में कहा गया है कि कुल 22 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर में से आखिरी 5 हेलीकॉप्टर डिलीवरी किये गए हैं। इससे पहले मार्च में कुल 15 सीएच-47एफ (आई) चिनूक हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर के आखिरी 5 यूनिट डिलीवरी किये गए थे।

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

भारत, उन चुनिन्दा 17 देश में से हैं जिन्होंने अपाचे को चुना है तथा सबसे एडवांस वैरिएंट एएच-64ई है। एएच-64ई अपाचे का इस्तेमाल यूएस सहित कई देशों द्वारा किया जाता है। एएच-64ई अपाचे को ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर द्वारा डिजाईन किया गया है।

<strong>MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें</strong> MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

इसमें लेटेस्ट कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर व वीपन सिस्टम लगाये गए हैं। इसमें पहले से बेहतर 'मॉडर्नाइज टारगेट एक्व्जिशन डेजिगनेशन सिस्टम' लगाया गया है जो दिन, रात व सभी तरह के मौसम में टारगेट की जानकारी देता है।

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

इसके साथ ही एयर व ग्राउंड के टारगेट को अलग-अलग पहचाने के लिए फायर कंट्रोल राडार को अपडेट किया गया है जो सभी तरह के इनवायर्नमेंट में काम में करती है। वहीं चिनूक की बात करें तो दुनिया में करीब 20 सुरक्षा फोर्स के पास यह है या तो फिर इसके मिलने का कॉन्ट्रैक्ट है।

MOST READ: प्रधान मंत्री मोदी की नई बी777 प्लेन सिंतबर में होगी डिलीवरMOST READ: प्रधान मंत्री मोदी की नई बी777 प्लेन सिंतबर में होगी डिलीवर

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

चिनूक को 50 साल से दुनिया का सबसे सुरक्षित व बेहतरीन हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर माना जाता है, जो उस क्लाइमेट, ऊंचाई व क्रॉसविंड में उड़ती है जहां पर अन्य सामान्य हेलीकॉप्टर नहीं बन पाते। चिनूक में मॉडर्न मशीन एयर फ्रेम, डिजिटल ऑटोमेटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

यह नए तकनीक अब भारतीय एयर फोर्स के पास आ गये हैं, जो सीमाओं को सुरक्षित रखने में और भी कारगर साबित होंगे। यह नए अपडेट इंडियन एयर फोर्स को मिशन की डिमांड को पूरा करने लाइफसाइकिल खर्च को कम करने में मदद करेंगे।

MOST READ: चिनूक हेलीकॉप्टर की ये 6 खूबियां जानकर हैरान हो जाएंगेMOST READ: चिनूक हेलीकॉप्टर की ये 6 खूबियां जानकर हैरान हो जाएंगे

Boeing Completes Helicopter Deliveries: बोईंग भारतीय एयर फोर्स डिलीवर नई अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टर जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने बोईंग को नए एएच-64ई अपाचे व सीएच-47एफ (आई) चिनूक मिलिट्री हेलीकॉप्टर की डील सितंबर, 2015 में पूरी की थी। बोईंग की जॉइंट वेंचर टाटा बोईंग एयरोस्पेस लिमिटेड अपाचे हेलीकॉप्टर की एयरो स्ट्रक्चर का निर्माण करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Boeing Completes Helicopter Deliveries To The Indian Air Force.Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 10, 2020, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X