This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्लेन

जब हम फायरब्रिगेड की गाड़ी के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में लाल रंग की गाड़ी का ख्याल आता है जिसपर आग बुझाने के लिए पानी का टैंक लगा होता है। आज हम आपको एक ऐसे फायरब्रिगेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन हैं। दरअसल, यह फायरब्रिगेड के ट्रक नहीं बल्कि एक हवाई जहाज है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी आज बुझाने वाली मशीन कहा जा रहा है।

This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

यह विमान बोइंग 747-446 ग्लोबल सुपरटैंकर है जिसका इस्तेमाल जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। असल में बोइंग 747-446 पहले एक यात्री विमान जिसका इस्तेमाल जापानी एयरलाइन कंपनी कर रही थी।

बाद में इस विमान को अमेरिका की अग्निशमन कंपनी ग्लोबल सुपरटैंकर सर्विसेज ने खरीद लिया और एक एयरटैंकर में बदल दिया। इस विमान के यात्री चैंबर को हटाकर पानी का टैंक लगाया गया है।

This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

इस 2016 में सेवा में लगाया गया था और तब से यह विमान कई देशों में जंगल की आंग को भुझा चुका है। यह विमान चिली और इजराइल जैसे देशों में सफल सेवा देने के बाद 2017 में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगे आज को काबू करने में अहम भूमिका निभाई है।

This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

पूरी दुनिया में इस तरह के सिर्फ तीन विमान बनाये गए हैं जिसमे 2 विमानों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। ग्लोबल सुपरटैंकर एक बार में 74,000 लीटर पानी ले जा सकता है।

This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

ग्लोबल सुपरटैंकर में एक विशेष लिक्विड ड्राप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो आग वाले क्षेत्र पर बारिश की बूंदों की रफ्तार से पानी को गिरा सकता है। यह विमान जमीनी सतह से 400-800 फीट की ऊंचाई पर भी उड़ने पर सक्षम है।

This Is The World’s Largest Firetruck: ग्लोबल सुपरटैंकर है आग बुझाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन

एक बार में यह विमान 5 किलोमीटर लंबे और 46 मीटर चौड़े क्षेत्र में लगे आग को बुझा सकता है। खास बात यह है कि ग्लोबल सुपरटैंकर अमेरिका में किसी भी इलाके में 2.5 घंटे में और दुनिया के किसी भी देश में केवल 20 घंटे में पहुंच सकता है। इस विमान की टॉप स्पीड 970 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Boeing 747-446 Global Supertanker plane is world’s largest firetruck puts out wildfire in video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X