BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

बीएमडब्ल्यू की बाइक अपने पॉवरफुल इंजन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। अभी हाल ही में बीएमडब्ल्यू आर 18 बाइक के मॉडिफाइड मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बाइक को बेहद अलग डिजाइन दिया गया है जो एक बाइक के लिए काफी अलग है। दरअसल इस बाइक को आगे से फ्रेम के सहारे पूरी तरह ढक दिया गया है। इस बाइक को ओल्ड स्कूल डिजाइन दिया गया है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

इस बाइक के आगे कार के जैसे ही फ्रंट ग्रिल दिया गया है और इसके फ्रंट फेंडर में हेडलाइट के लिए स्पेस दिया गया है। बाइक को इस तरह मॉडिफाई किया गया है जिससे इसका सामने का हिस्सा पूरी तरह ढक गया है। बाइक के सामने बीएमडब्ल्यू का ब्रांड लोगो देखा जा सकता है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

बता दें कि बीएमडब्ल्यू आर 18 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। भारत में यह बाइक 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू आर 18 के इंजन की बात करें तो इसमें 1802 सीसी का 2-सिलेंडर आयल कूल्ड इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 91.09 बीएचपी पॉवर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

इस बाइक में चैन के बदले शाफ्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट लगाया गया है। बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। यह बाइक क्रूजर सेगमेंट में सबसे दमदार बाइक है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

इस बाइक में एंटी थेफ़्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि इसका कुल वजन 350 किलोग्राम है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

बता दें बीएमडब्ल्यू मोटराड ने पिछले साल अक्टूबर में अपने दो ऑफ रोड बाइक, जी 310 आर और जी 310 जीएस को लॉन्च किया है। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और जी 310 जीएस को 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

दोनों बाइक कंपनी की भारत में बिकने वाली सबसे किफायती बाइक्स हैं। बीएमडब्ल्यू तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट में बाइक का उत्पादन करती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर 'सीई-04' का खुलासा किया है।

BMW R18 Modification: बीएमडब्ल्यू बाइक का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा पहले

कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर मोबिलिटी के भविष्य को बदल सकता है। यह स्कूटर चालक के लिए एनालॉग और डिजिटल दुनिया के बीच एक लिंक का काम करेगा। इस स्कूटर को स्केट बोर्ड जैसा डिजाइन दिया गया है। स्कूटर में फ्यूल टैंक और इंजन नहीं है, इसके चलते इसमें बची जगह का इस्तेमाल बैटरी के उपयोग के लिए किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW R18 cruiser modified into old school design. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 20:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X