एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

क्या आपने कभी उड़ने वाली कार के बारे में सोचा है? क्या आपके जेहन में ऐसा सवाल नहीं आया है कि काश आप भी अपनी कार को हवा में उड़ा सकतें?

क्या आपने कभी उड़ने वाली कार के बारे में सोचा है? क्या आपके जेहन में ऐसा सवाल नहीं आया है कि काश आप भी अपनी कार को हवा में उड़ा सकतें? यदि ये सवालात अब तक आपके दिमाग से दूर हैं तो अब आप सोचना शुरू कर दीजिए। क्योंकि रफ्तार की दुनिया अब दौड़ने नहीं बल्कि उड़ने जा रही है। कैलिफोर्निया में एक ऐसे ही कार का परीक्षण किया गया है जिसे उड़ाने के लिए आपको किसी पायलेट लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

इस कार को ब्लैकफ्लाई (BlackFly) नाम दिया गया है। इस परीक्षण के दौरान इस कार को 25 मील यानी की तकरीबन 40 किलोमीटर तक उड़ाया गया इस दौरान इसकी स्पीड 62 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। सबसे खास बात ये है कि इसे बनाने वाले निर्माताओं का कहना है कि ​भले ही इस समय इस कार की कीमत ज्यादा हो लेकिन आने वाले समय में इस कार की कीमत महज एक एसयूवी कार के बराबर हो जायेगी।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

आपको बता दें कि, इस कार के निर्माण के लिए फंडिंग गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज कर रहे हैं। पेज इस समय एक नये स्टॉर्ट अप किट्टी हॉक में भी निवेश कर रहे हैं जो कि लॉस वेगास में एयर क्रॉफ्ट का निर्माण कर रही है। ऐसा नहीं है कि ये पहली फ्लाइंग कार है। इसके अलावा भी दुनिया भर में कई निर्माता ऐसी उड़ने वाली कार के निर्माण में लगे हैं। जिसमें टेर्राफ्यूजिया का नाम सबसे प्रमुख है।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

इस कार को कनाडा में भी टेस्ट किया गया था, जहां पर एविएशन एथॉरिटी की मौजूदगी में इस कार का परीक्षण किया गया। वहीं इस कार के बारे में कुछ जानकारों का कहना है कि ये एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग ड्रोन की तरह है, यानी की एक ऐसा ड्रोन जिसमें इंसानों को रखकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। इसे आप सड़क पर नहीं चला सकते हैं।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

जब इस कार को उड़ाया गया तो उस वक्त अमेरिकी एक्सपेरिमेंटल एयरक्रॉफ्ट एविएशन के निदेशक डॉरेन प्लीसेंस भी मौजूद थें। उन्होनें इस परीक्षण को देखने के बाद प्रतिक्रिया दी कि, आज तक उन्होनें ऐसी कोई दूसरी चीज नही देखी थी। ये सच में एक अद्भूुत अनुभव था। इस कार में एक छोटा कॉकपिट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 प्रोपोल्जन सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों तरफ दो डैने हैं।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

उन्होनें कहा कि, भले ही इस वाहन को उड़ाने के लिए किसी पाइलेट लाइसेंस की जरूरत न हो लेकिन इसे आॅपरेट करने के लिए नियमित ट्रेनिंग की खासी जरूरत है। बिना प्रशिक्षण के इसे उड़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके लिए कंपनी स्वयं ऐसे चालको को ट्रेन करेगी। इसके अलावा उन्हें एविएशन से संबंधित एक लिखित परीक्षा भी देनी होगी, जिसमें पास होने के बाद ही उन्हें इस कार को उड़ाने की अनुमति दी जा सकेगी। इस परीक्षा का नाम FAA Private Pilot इग्जाम है।

इस कार में एक सीट की व्यवस्था दी गई है इसके अलावा इसमें सूपरचार्जिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जिसके चलते महज थोड़ी ही देर में इस कार की बैटरी पूरी तरह से चॉर्ज हो जायेगी। कंपनी का दावा है कि ये भविष्य में प्रयोग की जाने वाली सबसे अद्भुत मशीन है। इसके निर्माण में सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

एक मामूली कार की कीमत में मिलेगी ये शानदार उड़ने वाली कार 'BlackFly'

इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि यदि इस कार को उड़ाने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है। तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, इसमें बैक टू होम बटन दिया गया है। ऐसे किसी भी आपात स्थिती में आपको बस उस बटन को दबाना है जिससे ये वाहन आपको वापस आपके घर लेकर आयेगा। इस कार में ब्लॉस्टीक पैराशूट भी दिया गया है जो किसी भी आपात स्थिती में आपकी पूरी सुरक्षा करेगा। फिलहाल इसका लगातार परीक्षण किया जा रहा है और इस बारे ​में निर्माताओं ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि, इसे आम लोगों के लिए कब उपलब्ध कराया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A flying car that will not require a pilot's licence to operate has been unveiled in California. BlackFly can travel for up to 25 miles (40km) at a speed of 62mph.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X