विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

देश में मंत्री से लेकर छोटे नेता भी वोट के लिए अजब-गजब वादे करते नजर आते है। अब हरियाणा के एक नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि उन्हें अगर विधायक बना दिया गया तो वह ट्रैफिक जुर्माने को रुकवा देंगे।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

हरियाणा के इस नेता का नाम दूदाराम बिश्नोई है तथा वह भारतीय जनता पार्टी के नेता है। उन्होंने प्रचार करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक चालान किया जाना एक समस्या है तथा विधायक बनने पर वह इसे रुकवा देंगे।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

यह बात कोई छुपी हुई नहीं है कि भारतीय नेता वोट पाने के लिए किसी भी तरह के वादे कर देते है जिसे पूरा करना भी मुमकिन नहीं होता है। हरियाणा में चुनाव जल्द ही होने वाले है तथा बीजेपी के नेता का यह बयान चौंकाने वाला है।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 सिंतबर को न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया गया था तथा इसी दिन इसे हरियाणा में लागू कर दिया गया था। इसके तहत ट्रैफिक जुर्मानों की राशि बढ़ायी गयी थी।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

अधिक जुर्माना राशि की वजह से इस नियम की देश भर में आलोचना भी हुई थी तथा कई राज्यों में तो इस नियम को लागू ही नहीं किया गया था। हरियाणा में शुरू से ही लागू किये जाने के कारण वहां के लोग अब इससे परेशान नजर आ रहे है।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

जनता के साथ साथ इससे पुलिसवाले भी परेशान हो गए है। हाल ही में एक पुलिसवाले को चालान काटने के दौरान गावंवालों ने घेर लिया तथा उसके पास हेलमेट ना होने की वजह से खुद का चालान काटने के लिए मजबूर किया गया।

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

वैसे हरियाणा के यह नेता यह कहते हुए सुने जा सकते है कि वह छोटी समस्याओं जैसे ड्रग्स का सेवन, शिक्षा में कमी तथा अधिकारियों द्वारा चालान काटने को बंद कर देंगे।

Most Read: इस पुलिसवाले ने काटा खुद का चालान, वीडियो में देखियें क्या है पूरा मामलाMost Read: इस पुलिसवाले ने काटा खुद का चालान, वीडियो में देखियें क्या है पूरा मामला

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

हाल ही में देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ओर देश के सभी राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को सख्ती से लागू किये जाने की अपील की है वहीं उन्हीं के पार्टी के नेता इसे हटाने को लेकर वादा कर रहे है।

Most Read: पुलिस वाले ने बाइकरों के समूह से मांगी रिश्वत, कहा 100 रुपयें कोई बड़ी चीज नहींMost Read: पुलिस वाले ने बाइकरों के समूह से मांगी रिश्वत, कहा 100 रुपयें कोई बड़ी चीज नहीं

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

देशभर में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इसे लागू करने से मना कर दिया गया है तो गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों में जुर्माने राशि में कटौती करके इसे लागू किया गया है।

Most Read: 2000 महिलाओं का कटा चालान, बिना हेलमेट के चला रही थी गाड़ीMost Read: 2000 महिलाओं का कटा चालान, बिना हेलमेट के चला रही थी गाड़ी

विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

ड्राइवस्पार्क के विचार

हरियाणा के नेता का यह बयान बहुत ही अजीब व झूठा लगता है। चूंकि राज्य में ट्रैफिक नियम लागू करना परिवहन विभाग व पुलिस का काम होता है, ऐसे में सिर्फ वोट लेने के लिए ऐसे झूठे वादे किये जा रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Politician In Haryana Promises To Stop The Collection Of Fines If Elected As MLA. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X