BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

By Abhishek Dubey

पिछले दिनों ही मुंबई के नजदीक स्थीत थाणे क्राइम ब्रांच ने बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी में कथीत घोटाले के लेकर अमित लखनपाल नाम के एक व्यक्ति के यहां छापा मारा था। छापे के दौरान पुलीस को वहां कई लग्जरी कारें मिली, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

आज की दुनिया में जहां कैशलेस ट्रांजेक्शन और डिजिटल बैंकिंग काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं बिटक्वाइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी करेंसी भी पीछे नहीं है। पुरी दुनिया में इसका चलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि भारत में अभि तक इसको काफी शंका की नजर से देखा जाता है।

BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

यह भी पढ़ें..

  • इन कारों पर है अंबानी परिवार के सिक्योरिटी का जिम्मा - देखें विडियो
  • संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक
  • देखिये महेंद्रा सिंह धोनी की इन लग्जरी कारों और बाइक्स का ज़खीरा
  • BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

    कुछ दिनों पहले बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी का ही व्यापार करने वाले ठाणे के अमित लखनपाल के यहां क्राइम ब्रांच वाले छापा मारने पहुंचे। अमित तो घर पर नहीं मिले पर उनके घर से कई लग्जरी कारें मिली, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

    BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

    अमित के घर में ऑरेंज कलर की एक DC Avanti भी मिली जिसपर लैंबोर्गिनी लिखा था और उसका लोगो भी लगा था। शुरुआत में तो पुलिस वालों को लगा कि ये लैंबोर्गिनी ही है परंतु बाद में उन्हें सच्चाई का पता चला। इसके अलावा अमित के घर से मर्सिडीज-बेंज की एक कार भी मिली है।

    BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

    अमित की वाइफ ने बताया कि उन्हें कारों का बड़ा शौख है वो अक्सर इसे चलाते थे। अमित इस वक्त दुबई में हैं और पुलिस ने कहा है कि जैसे ही वो मुंबई आते हैं उन पर उचित कारवाई की जाएगी।

    BitCoin घोटाला करने के आरोपी के पास मिली 'Fake Lamborghini' के साथ अन्य भी कई लग्जरी कारें

    आम तौर पर जो लैंबोर्गिनी की कारें होती हैं उसमें काफी पावरफुल इंजन लगा होता है लेकिन पुलिस छापे में जो ऑरेंज कलर की DC Avanti मिली है उसमें फोर्ड का 2.0-लीटर का इकोबूस्ट इंजन लगा है जो कि अधिकतम 240 बीएचपी की पावर और 366 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    Source: Hindustan Times

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bitcoin scamster’s ‘fake Lamborghini’, Mercedes SEIZED by Mumbai police. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 8, 2018, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X