बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

By Abhishek Dubey

आज सचिन तेंदुलकर का 45वां जन्मदिन है। 45 साल की उम्र में सचिन ने जो उपलब्धियां हासिल कि हैं उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानीत किया जा चुका है। क्रिकेट के अलांवा भी सचिन किसी और एक चीज के लिए जाने जाते हैं तो वो है कारों के प्रति उनकी दीवानगी। मुंबई की सड़कों पर कई बार वे अपनी लग्जरी कारें ड्राइव करते नजर आए हैं। तो आईए आज इस खास मौके पर जानते हैं कि सचिन के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

1. मारुति 800

मारुति 800 सचिन की पहली कार थी। ये कार उनके दिल के कितना करीब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंचकर भी सचिन ने ये कार अब तक संभाल कर रखी है। और बस संभाल कर ही नहीं बल्कि कई लोगों का दावा है कि वो इसे कभी-कभार चलाते भी हैं।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

इस कार को उन्होंने साल 1989 में उस समय खरीदा था जब वह इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम में भर्ती हुए थे। तब से आज तक ये कार एक साथी के रुप में उनके साथ बनी हुई है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

2. BMW 750Li M स्पोर्ट

सचिन तेंदुलकर BMW इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके गैरेज में सबसे ज्यादा इसी कंपनी की कारें हैं। पिछले वर्षों में उन्होंने कंपनी की ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू 750Li M लिया है। इस स्पोर्ट कार को सचिन ने अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाया हुआ है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

BMW 750Li M स्पोर्ट में 4.4 लीटर टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 450bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड़ का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

3. BMW i8

सचिन के कार कलेक्शन में BMW की एक और लग्जरी कार i8 हाइब्रीड स्पोर्ट भी शामिल है। सचिन के पास इसका लेटेस्ट एडिशन है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 231bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

कंपनी का दावा है कि यह हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार शानदार माइलेज देती है। इसकी कीमत 2.29 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

4. BMW 760Li (7 सीरीज)

BMW की एक और कार BMW 760Li (7 सीरीज) सचिन तेंदुलकर के गैरेज की शोभा बढ़ाती है। सचिन के पास इसका टॉप-ऑफ-द लाइन 760Li वर्जन है। इसको उन्होंने अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड किया हुआ है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

इसमें 6.0 लीटर वी12 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 544bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार में सभी लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स शामिल किया है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

5. BMW X5 M50d

सचिन के कार कलेक्शन में BMW X5 M50d भी है। इसमें 3.0 लीटर 6 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 381 बीएचपी का पावर व 740 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

यह 100 km/h की रफ्तार महज 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके अलांवा BMW सीरीज की सचिन के गैरेज में BMW M6 ग्रैन कूपे और BMW M5 30 Jahre लिमिटेड एडिशन शामिल हैं।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

6. BMW M6 ग्रैन कूपे

बता दें कि भारत में सचिन BMW M6 ग्रैन कूपे के पहले मालिक थे। यह कार फ्रोजेन सिल्वर पेंट शेड में है। कंपनी ने इसमें 4.4-लीटर वी8 टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया है जो कि 560bhp की पावर और 680Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

7. BMW M5 30 Jahre

सचिन तेंदुलकर के पास BMW M5 30 Jahre लिमिटेड एडिशन भी है। बता दें कि कंपनी ने इस कार की सिर्फ 300 यूनिट बनाई थी और सचिन के पास भी उसमें से एक है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

यह कार 5थ जनरेशन एफ10 मॉडल पर आधारित है। इसमें दमदार इंजन दिया गया है जो कि 592bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.9 सेकंड़ का समय लगता है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

8. निसान GT-R

सबको पता है कि सचिन के पास फरारी मोडेना कार थी और उसके लिए उनकी चाहत भी जगजाहिर है। सचिन को ये कार गिफ्ट में मिली थी। हालांकि किसी कारण वश उनको ये कार बेचनी पड़ी। उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी फरारी 360 मोडेने को निसान GT-R से रिप्लेस किया है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

लाल कलर की निसान GT-R के साथ कई बार सचिन को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। सचिन ने इस कार में वॉल्ड बॉडी किट के साथ कस्टम फिटिंग कराई है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 2.9 सेकंड़ का वक्त लगता है। कार में ट्विनटर्बो वी6 इंजन लगा है, जो 545bhp की ताकत उत्पन्न करता है।

बर्थडे बॉय सचिन तेंदुलकर का शानदार सफर; मारुति 800 से फरारी मोडेना तक

9. मर्सिडीज बेंज SL600

इस कार को खरीदने से पहले सचिन के पास मर्सिडीज की C36 AMG कार थी, जो उन्होंने बाद में बेच दी थी। अब सचिन के पास मर्सिडीज बेंज SL600 ग्रैंड टुअरर है। 1999 एडिशन इस कार में 6.0 लीटर वी12 इंजन लगा है जो 394bhp की पावर जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Birthday Boy Sachin Tendulkar's Great Journey; Maruti 800 to Ferrari Modena. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X