बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

दोपहिया और खुले होने की वजह से बाइक काफी असुरक्षित होते हैं। इनमे कार में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स लगाना लगभग नामुमकिन है। कई बार तकनिकी खामी और फीचर्स की कमी के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। लेकिन इन्हें सुरक्षित बनाने के लिए कंपनियां लगातार इस क्षेत्र में नई तकनीक इजात कर रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में चालक की जान बचाई जा सकती है। आइए जानते हैं उन सेफ्टी फीचर्स के बारे में-

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

1. एबीएस

125 सीसी से ऊपर सभी बाइकों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) देना अनिवार्य दिया गया है। अचानक ब्रेक लगाने पर एबीएस बाइक के पिछले पहिये को जाम होने से बचाती है, जिससे बाइक फिसलने से बच जाती है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

एडवेंचर और ऑफरोड बाइकों में एबीएस बाइक को ड्रिफ्ट होने से बचाती है और संतुलन बनाये रखती है। इसलिए इस तरह के बाइकों में एबीएस लगाए जाते हैं।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

2. सीबीएस

कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी एबीएस के जैसे ही काम करती है लेकिन यह सेफ्टी फीचर 125 सीसी से कम की बाइक में दिए जाते हैं। आम तौर पर सीबीएस कम्यूटर बाइक व स्कूटर में दिए जाते हैं। एबीएस की तुलना में सीबीएस किफायती लेकिन कम प्रभावी होती है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

इसमें रियर ब्रेक लगाने के दौरान, फ्रंट ब्रेक भी अपने आप लग जाता है जिससे सही समय पर बाइक रुक जाती है और तेज गति में भी बाइक का संतुलन नहीं बिगड़ता। क्योंकि 100-125 सीसी के बाइक अथवा स्कूटर की रफ्तार कम होती है इसलिए इस सेफ्टी फीचर का इन वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

3. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

गीले या कीचड़ भरे रास्तों पर कम घर्षण होता है जिससे बाइक के फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है। ट्रैक्शन कंट्रोल के बगैर बाइक इन रास्तों पर आसानी से नियंत्रण खो सकती है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

ट्रैक्शन कंट्रोल प्रीमियम ऑफ-रोड या स्पोर्ट्स बाइक में दिए जाते हैं। यह सिस्टम गीले और फिसलन भरे सड़कों पर भी बाइक का संतुलन बनाए रखता है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

4. रियर लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन

रियर लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन (आरएलपी) जैसे सेफ्टी फीचर सिंगल एबीएस वाले बाइक में दिए जाते हैं, जिनमे सिर्फ आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक लगा होता है। यह रियर एबीएस का सस्ता विकल्प है। आजकल के 150-200 सीसी के बाइक में आगे सिंगल एबीएस और पीछे आरएलपी दिए जाते हैं।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

यह फीचर आपातकाल में ब्रेक लगाने के दौरान पिछले पहिये को हवा में उठने से बचाती है, जिससे बाइक मौके पर रुक जाती है और संतुलन नहीं बिगड़ता।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

1000-1200 सीसी के बाइक बेहद पॉवरफुल होते हैं और जरा से एक्सेलरेशन पर तेज रफ्तार पकड़ लेते हैं, जिससे सामने के टायर हवा में उठ जाते हैं। ऐसे समय में व्हीली कंट्रोल बाइक पर नियंत्रण खोने से बचाता है।

बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

ड्राइवस्पार्क के विचार

1 अक्टूबर से सरकार ने सभी वाहन कंपनियों को निर्देश दिया है कि 125 सीसी से कम इंजन क्षमता के सभी बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 150 सीसी या उससे ऊपर की बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। समय के साथ बाइक को सुरक्षित बनाने के लिए कई नए तकनीक का अविष्कार किया गया है। आने वाले समय में बाइक में और अधिक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bikes safety features mandatory details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 9, 2019, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X