Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

राज्य के स्वामित्व वाली परिवहन बसें सड़कों पर काफी तेजी से चलती हैं। ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां बसें तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक बाइकर ने राज्य परिवहन बस को धीमा चलने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए तो बाइकर की इस हरकत के लिए उसे भारी जुर्माना भरना पड़ा।

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

दरअसल, यह घटना केरल के पयन्नूर की है। वीडियो में दिख रहा बाइकर वहीं का स्थानीय निवासी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर बस के आगे आगे चल रहा है। बस ड्राइवर बाइक को ओवरटेक करने के लिए हॉर्न बजता है।

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

लेकिन हॉर्न की आवाज सुनकर बाइकर होनी बाइक धीमी कर लेता है और बस के काफी नजदीक आ जाता है। बाइकर के काफी सामने आने से बस ड्राइवर अपनी स्पीड कम कर लेता है। ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजता है ताकि बाइक वाला उसका रास्ता छोड़े लेकिन बाइकर को कुछ फर्क नहीं पड़ता और वह उसी स्पीड से बाइक चलाते रहता है।

MOST READ: पहाड़ में फंसे जीप रैंगलर को किया गया रेस्क्यू, देखें हैरतंगेज वीडियोMOST READ: पहाड़ में फंसे जीप रैंगलर को किया गया रेस्क्यू, देखें हैरतंगेज वीडियो

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि यह सिलसिला कितनी देर तक चलता है, लेकिन जानकारी के अनुसार बाइकर की इस हरकत के कारण बस ड्राइवर नजदीकी रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रास्ता रोकने के लिए बाइकर की शिकायत कर देता है।

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

बस ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस जांच के बाद बाइकर का पता लगा लिया जाता है। बाद में उसे पुलिस स्टेशन बुलाकर मोटर वाहन नियम के तहत रास्ता रोकने के लिए उसपर 10,500 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना वसूल किया जाता है।

MOST READ: कार खरीदते समय रहें सावधान, फर्जी दस्तावेजों पर फाइनेंस हो रही है कारMOST READ: कार खरीदते समय रहें सावधान, फर्जी दस्तावेजों पर फाइनेंस हो रही है कार

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

केरल के अखबार में दूसरे दिन इस इस घटना की खबर भी छपती है। बता दें कि मोटर वाहन नियम के तहत किसी भी वाहन का बेवजह रास्ता रोकना दंडनीय अपराध है। सड़क या हाईवे पर किसी वाहन का रास्ता रोकना या तेज गति से चल रहे वाहन के सामने अचानक वाहन धीमा करने से गंभीर हादसा हो सकता है।

Biker Blocks Way Of A Bus, Fined: बाइकर ने रोका बस का रास्ता, कटा 10,500 रुपये का चालान

मोटर वाहन नियम के तहत एम्बुलेंस या किसी इमरजेंसी वाहन का रस्ता रोकने पर 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, बार-बार नियम का उल्लंघन करने पर कारावास की सजा का भी प्रावधान है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Biker blocks way of state transport bus fined by authority. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 20:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X