Bangalore Bike Incident: बैंगलोर में हुआ बड़ा बाइक हादसा, स्टंट ने ले ली 3 की जान

देश भर में आम सड़क पर स्टंट करने की मनाही है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इस नियम को नहीं मानते है और बड़े-बड़े से हादसे हो जाते हैं। हाल ही में बैंगलोर में रविवार को स्टंट करने वाले युवक हादसे का शिकार हो गये।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

बैंगलोर में एयरपोर्ट रोड पर जक्कुर एयरफील्ड के पास बाइक से तेज गति में स्टंट कर रहे थे और इस दौरान सामने से आती बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है, यह तीनों येलाहांका इलाके से हेब्बल की ओर निकले थे।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

पुलिस ने बताया कि एक बाइक व एक स्कूटर के बीच भिडंत हुई है। पुलिस ने इस मामलें में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लोग करीब सुबह 6।30 बजे बाइक में व्हीली आदि जैसे स्टंट मार रहे थे, उनमें से एक ने अपना नियंत्रण खो दिया और भिडंत हो गयी।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

इस मामलें में तीन युवकों की पहचान मोहम्मद आदि अयान (16 साल), गोविंदपुर के रहवासी, माज अहमद खान (17 साल), नागवारा के रहवासी तथा सैयद रिवाज (22 साल), एचबीआर लेआउट के रहवासी के रूप में हुई है।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

इनकी उम्र यह भी नहीं थी कि वह अपने से कुछ कर पाएं, ऐसे में इस तरह के मामलें में पैरेंट्स को भी ध्यान देना चाहिए। कम उम्र के बच्चों को इस तरह की बाइक नहीं देना चाहिए तथा आम सड़को पर इस तरह के स्टंट करने, तेज गति से चलने आदि के लिए रोकना चाहिए।

देश भर में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, भारतीय सड़कों को अधिक से अधिक सुरक्षित बनाया जा रहा है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण आम सड़कों पर चलने वाले और भी लोगों को खतरा रहता है।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

हाल ही में देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इस वित्तीय वर्ष देश में होने वाले सड़क हादसों में 25 प्रतिशत तक की कमी की जायेगी। इसके लिए कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं, इसके साथ ही सबसे अधिक हादसे वाली सड़कों की पहचान कर उन्हें ठीक किया जा रहा है।

Bangalore Bike Incident: बैंगलोर बाइक हादसा स्टंट 3 युवक की गयी जान

बाइक से चलते समय हमेशा सही लेन को फॉलो करना चाहिए जिससे किसी भी तरह के टक्कर से बचा जा सके। इस घटना में एक बाइक उल्टी दिशा से आ रही थी जिस कारण दोनों के बीच टक्कर हो गयी है। ऐसे में अपने तरफ ही बाइक चलानी चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bangalore Bike Incident. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X