Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई राज्य बड़े स्तर पर बसों, ट्रकों और निजी वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए अभियान चला रहे हैं। कई वाहन कंपनियां सर्विस सेंटरों में मुफ्त में ग्राहकों को वाहन सैनिटाइज करने की सुविधा दे रही हैं। हालांकि, अगर वाहन को सावधानी से सैनिटाइज न किया जाए तो गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बाइक को सैनिटाइज करते समय उसमे आग लग जाती है। इस दुर्घटना के बाद वाहन सैनिटाइजेशन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल सर्विस सेंटरों में किये जा रहे वाहन सैनिटाइजेशन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

वीडियो में देख सकते हैं कि एक बाइक चालक बाइक में बैठे हुए डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे का छिड़काव करवाता है। डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे के छिड़काव के वक्त बाइक चालू रहती है। कुछ ही सकेंड बाद बाइक अचानक से आग पकड़ लेती है। डिसइन्फेक्टेंट का छिड़काव बाइक चालक पर भी किया गया था इसलिए बाइक सवार के भी पैरों पर भी आग पकड़ लेती है।

Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

इतने में चालक बाइक से कूद कर अपनी जान बचा लेता है और बाइक सड़क पर गिर जाती है जिसके बाद बाइक की आग बुझ जाती है। हालांकि, इस दुर्घटना में बाइक सवार को मामूली चोटें आती है और वह जलने से भी बच जाता है, लेकिन यह घटना सवाल खड़ा करती है कि वाहन का सैनिटाइजेशन कितना सुरक्षित है।

वाहन को सैनिटाइज करने वाले डिसइन्फेक्टेंट घोल में आइसोप्रोपिल / इथेनॉल अल्कोहल मिला होता है जो अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है और आग, चिंगारी या गर्म चीज के संपर्क में आने से तेजी से आग पकड़ लेता है। डिसइन्फेक्टेंट का छिड़काव करते समय बाइक चालू थी और इंजन की गर्मी से यह आग पकड़ लेती है और पालक झपकते है पूरी बाइक को चपेट में ले लेती है।

Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

अगर बाइक को बंद करने के तुरंत बाद डिसइन्फेक्टेंट का छिड़काव किया जाता है तब भी यह आग पकड़ सकती है क्योंकि उस समय भी बाइक का इंजन और साइलेंसर गर्म होता है जिससे आग पकड़ सकती है।

Bike Catches Fire While Being Sanitised: बाइक को करा रहे हैं सैनिटाइज तो बरते यह सावधानियां

किसी भी वाहन को डिसइन्फेक्टेंट कराते समय यह ध्यान रखें कि वाहन चालू न हो। अगर वाहन गर्म हो तब उसका ठंडा इंतजार करे और तभी कीटाणुनाशक का छिड़काव करें। इसके अलावा सैनिटाइज कराते समय वाहन से दूर खड़े रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike catches fire while being sanitized improperly in Ahmedabad Gujarat watch video. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 3, 2020, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X